IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में जहां एक ओर कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं एक खिलाड़ी का नाम ड्रग्स केस में सामने आना क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा झटका बना। आईपीएल 2025 के बीच में ही उसे टूर्नामेंट से हटना पड़ा और अब उस पर लंबा बैन भी लगा दिया गया है। इस घटना से उसकी टीम को तगड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह गेंदबाजी का अहम स्तंभ माना जाता था।
डोप टेस्ट में फेल होने पर IPL 2025 से बाहर
दरअसल हम बात कर रहे हैं, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की, जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइंटस के लिए खेल रहे थे, ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वे डोप टेस्ट में फेल होने के कारण फिलहाल अस्थायी बैन झेल रहे हैं।
रबाडा ने बताया कि इसी साल जनवरी में साउथ अफ्रीका टी-20 लीग (SA20) के दौरान उन्होंने अनजाने में ICC की बैन की गई दवा का सेवन किया था। इसका असर तब सामने आया जब आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान उनका डोप टेस्ट पॉजिटिव निकला।
यह भी पढ़ें-36 साल का बूढ़ा खिलाड़ी इंग्लैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल, 2 साल बाद उठाएगा बल्ला
3 अप्रैल को भारत छोड़ा, फ्रेंचाइजी को भी लगा झटका
रबाडा ने अपने बयान में कहा, “मैं हाल ही में व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच में भारत से वापस दक्षिण अफ्रीका लौटा हूँ। इसका कारण एक ड्रग टेस्ट में मनोरंजक दवा के लिए पॉजिटिव आना है, जिसके चलते मुझे अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।”
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के दौरान रबाडा को 3 अप्रैल को उन्हें भारत छोड़कर लौटना पड़ा। गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल को पहले उम्मीद थी कि रबाडा जल्द लौट आएंगे, लेकिन अब साफ हो गया है कि मामला गंभीर था।
अब कुछ महीनों तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट
डोप टेस्ट में फेल होने के बाद रबाडा फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) सहित क्रिकेट से दूर रहेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कम से कम 6 महीने के अस्थायी बैन का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान वे कोई भी प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे।
रबाडा ने कहा है कि वे इस मामले को पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और जांच प्रक्रिया में पूरा सहयोग देंगे। इस घटनाक्रम से क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लगा है। अब देखना यह होगा कि रबाडा इस विवाद से उबरकर कैसे और कब क्रिकेट मैदान में वापसी करते हैं।