Posted inक्रिकेट

IPL 2025: सिर्फ 30 लाख में काव्या मारन को मिला कोहिनूर का हीरा, 250+ के स्ट्राइक रेट से ठोकता है शतक

Ipl-2025-Kavya-Maran-Got-The-Kohinoor-Diamond-For-Just-30-Lakhs-Hits-A-Century-At-A-Strike-Rate-Of-250

IPL 2025: आईपीएल (IPL 2025) की शुरुआत होने के साथ ही कई युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ी चर्च में आ जाते हैं. आज हम ऐसे ही एक युवा और होनहार खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं जो इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्य मारण के लिए कोहिनूर का हीरा साबित हो रहा है.

इस खिलाड़ी पर मात्र 30 लाख रुपए में दांव लगाया गया जिनके अंदर एक फिनिशर की भूमिका निभाते हुए ताबड़तोड़ रन बनाने की क्षमता है और यह खिलाड़ी 250 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाता है.

IPL 2025: 30 लाख में काव्य मारन को मिला कोहिनूर का हीरा

23 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी अनिकेत वर्मा को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने नीलामी में 30 लाख रुपए के बेस प्राइस के साथ खरीदा और इस खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल कर अपने आप को साबित कर दिया. सीजन के पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी तब आई जब केवल 10 गेंद शेष थी और दूसरी ही गेंद पर छक्का लगाने के बाद वह तीसरी गेंद पर कैच आउट हुए थे. हालांकि लखनऊ के खिलाफ उन्होंने 8 ओवर का मैच खेला था.

तूफानी शतक ने दिलाई पहचान

दरअसल एमपी प्रीमियर लीग में जब अनिकेत वर्मा ने 32 गेंद में शतक लगाया तो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब हुए. दरअसल यह खिलाड़ी दाएं हाथ के मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं जिन्होंने पहली बार कर्नाटक के खिलाफ एमपी अंडर 23 के लिए प्रमुखता से अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया.

आपको बता दे कि लखनऊ और हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में अनिकेत वर्मा काफी ज्यादा चर्चा में रहे जिन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाने का काम किया. क्रिज पर आते ही उन्होंने पांच छक्के लगाए और टीम के स्कोर को 190 तक पहुंचाने में मदद की. उन्होंने 13 गेंद पर कुल 36 रन बनाए और उनकी टीम 256 के स्कोर तक पहुंची.

घरेलू क्रिकेट में भी कर चुके हैं कमाल

अनिकेत वर्मा ने आईपीएल (IPL 2025) में डेब्यू करने से पहले मध्य प्रदेश की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केवल एक प्रथम श्रेणी टी-20 मैच खेला था लेकिन अंडर 23 में वह एक रन मशीन की तरह बल्लेबाजी करते नजर आए, जहां इस खिलाड़ी का कैरियर अभी से ही काफी लंबा नजर आने लगा है.

Read Also: IPL 2025 के बीच क्रिकेट जगत में आई शोक की लहर, देश के लिए ढेरों मैच खेलने वाले खिलाड़ी ने तोड़ा दम

Exit mobile version