Posted inक्रिकेट

IPL 2025: KKR और RCB ने पहले मैच के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग XI, इन तगड़े 11-11 खिलाड़ियों को मिला मौका

Ipl-2025-Kkr-And-Rcb-Announced-Their-Playing-Xi-For-The-First-Match

IPL 2025: इंडियन प्रीमियम लीग के 18 वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पाए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

फैंस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर किन 11 खिलाड़ियों के साथ दोनों टीमें अपने पहले मुकाबले में उतरेगी। तो आइए जानते है पहले मुकाबले में कैसी हो सकती है केकेआर और आरसीबी की प्लेइंग XI…..

रहाणे, रजत की कप्तानी में उतरेगी दोनों टीमें

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शुरू होने से पहले केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और आरसीबी ने रजत पाटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है। अजिंक्य रहाणे इससे पहले भी आईपीएल में बतौर कप्तान जिम्मेदारी निभा चुके है। वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके है।

वही आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की बात करें तो आईपीएल में बतौर कप्तान ये उनके पहला एक्सपीरिएंस है। हालांकि इससे पहले वह घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल चुके है।

यह भी पढ़ें: 20 चौके-12 छक्के, हसन नवाज में आई कोहली की आत्मा, तूफानी शतक ठोक पाकिस्तान को 9 विकेट से दिलाई जीत

दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का पहला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। ऐसे इसलिए माना जा रहा है, क्योंकि दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक धुरंधर शामिल है। कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती और क्विंटन डिकॉक जैसे स्टार खिलाड़ी उनके खेमे में। शामिल है।

वहीं, आरसीबी में सुपरस्टार विराट कोहली का साथ देने के लिए कप्तान रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद है। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि पहले मुकाबले में आखिर जीत किसकी होती है।

IPL 2025 के पहले मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

Ipl 2025

कोलकाता नाइटराइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदिया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 शुरू होने से ठीक 24 घंटे पहले दिग्गज ने किया संन्यास का ऐलान, फैंस को दिया बड़ा झटका

Exit mobile version