IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी और 17 वर्षीय आयुष म्हात्रे की किस्मत आखिरकार चमक गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो चयनकर्ताओं ने इन दोनों युवा बल्लेबाज़ों को आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में शामिल करने का मन बना लिया है।
दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में मिले मौके का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अब उन्हें टीम इंडिया की ब्लू जर्सी पहनने का मौका मिलने जा रहा है।
वैभव सूर्यवंशी: IPL 2025 में सिर्फ 35 गेंदों में शतक
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केवल 6 मैचों में 195 रन बनाए, लेकिन उनका 219.10 का स्ट्राइक रेट और 85% रन बाउंड्री से आना उनकी खासियत को बखूबी दर्शाता है। सबसे बड़ी उपलब्धि रही 28 अप्रैल को GT के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़ना था।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ इस मैच में वैभव ने 7 चौके और 11 छक्के लगाए। 14 साल की उम्र में इतनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने चयनकर्ताओं को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें-IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन का केएल राहुल को मिला तोहफा, 3 साल बाद इस टीम में हुई वापसी
आयुष म्हात्रे: शानदार शुरुआत, पावर और स्थिरता का मेल
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में CSK की ओर से खेलने वाले आयुष म्हात्रे ने भी प्रभावित किया है। उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ की जगह मौका मिला और उन्होंने 5 पारियों में 163 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर RCB के खिलाफ था, जहां उन्होंने 48 गेंदों में 94 रन बनाए थे।
दोनों खिलाड़ी एक साथ कर चुके हैं ओपनिंग
दिलचस्प बात यह है कि आयुष (Ayush Mhatre) और वैभव (Vaibhav Suryavanshi) पहले से एक-दूसरे के साथ खेल चुके हैं। दोनों ने इंडिया अंडर-19 टीम के लिए एक साथ ओपनिंग की है, और उनकी साझेदारी को लेकर कोचिंग स्टाफ पहले ही उत्साहित रहा है।
हालांकि BCCI की ओर से अभी तक आधिकारिक स्क्वाड जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो चयनकर्ताओं ने भविष्य को ध्यान में रखते आईपीएल 2025 (IPL 2025) के इन दोनों युवा सितारों को टीम इंडिया (Team India) में शामिल करने का मन बना लिया है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ये दो ‘टीनेज सेंसेशन’ इंटरनेशनल लेवल पर भी वैसा ही जलवा बिखेरते हैं या नहीं! दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाज़ी में जो आत्मविश्वास और बेखौफ अंदाज़ दिखा, वो टीम इंडिया को नई दिशा दे सकता है।
यह भी पढ़ें-‘हमने जो टीम चुनी…..’हैदराबाद से मिली हार के बाद ऋषभ पंत ने झाड़ा पल्ला, टीम सिलेक्श को ठहराया दोषी