IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी है। इस टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के लिए बीते तीन साल काफी ख़राब साबित हुए हैं। ऐसे में इस बार नीता अंबानी की टीम अपनी पुरानी लय में वापसी करने की कोशिश करेगी।
लेकिन नया सीजन शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी को एक तगड़ा झटका लगा है। आपको बता दें, मुम्बई इंडियंस का एक बेहद कीमती खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से बैन हो गया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी हुआ बैन
आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब महज एक महीने का समय बाकी है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। मगर इन सब के बीच मुंबई इंडियंस के खेमे से एक बुरी खबर सामने आ रही है। एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मुकाबले से बाहर हो गए हैं।
आपको बता दें कि मुंबई की टीम ने हार्दिक को पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले 16.35 करोड़ रूपये में रिटेन किया था। मगर उनका सीएसके के खिलाफ पहले ही मुकाबले में हिस्सा नहीं लेना टीम के लिए बड़ा झटका है।
इस वजह से हुए बैन
इंडियन प्रीमियम लीग के नियमों के मुताबिक, अगर कोई टीम एक सीजन में तीन मैचों में स्लो-ओवर रेट की दोषी पाई जाती है, तो उस टीम के कप्तानों को सजा के तौर पर जुर्माने के साथ-साथ एक मैच का बैन भी झेलना पड़ता है। इसके चलते पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को भी इस नियम के तहत एक मैच का बैन झेलना पड़ा था।
आपको बता दें, हार्दिक की कप्तानी में एमआई की टीम पिछले सीजन ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में नियमित समय में ओवर नहीं फेंक पाई थी। जिसकी वजह से उन पर बैन लगाया गया और वे आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पहले मैच में सीएसके के खिलाफ हिस्सा नहीं ले पाएंगे।