IPL 2025: हर साल आईपीएल के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी अपनी टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को शामिल करती हैं, जिनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है. इस वक्त देखा जाए तो टीम की मालकिन नीता अंबानी ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है जो पूरी तरह से उनकी टीम के हित के लिए है और उन्होंने एक दिग्गज खिलाड़ी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कप्तान बनाने का निर्णय लिया ताकि टीम एक बार फिर से आईपीएल का खिताब जीतने में सक्षम हो.
IPL 2025: इस दिग्गज खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं हार्दिक पांड्या है जिन्हें मुंबई इंडियंस का नया कप्तान नियुक्त किया गया है. लगातार टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए नीता अंबानी ने यह फैसला लिया जहां ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पर उन्होंने भरोसा जताया है और उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को छठा खिताब जिताए.
टीम ने अपनी आखिरी ट्रॉफी साल 2020 में जीती थी उसके बाद से ही टीम के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिला जिस कारण टीम की मालकिन को यह फैसला लेना पड़ा.
इस वजह से नीता अंबानी ने लिया यह फैसला
हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने के पीछे नीता अंबानी की एक मंशा यह भी है कि यह खिलाड़ी अभी युवा है जो काफी लंबे समय तक टीम में बतौर कप्तान बने रह सकते हैं. 31 वर्षीय हार्दिक पांड्या बड़ी ही आसानी से फ्रेंचाइजी को आने वाले 10 साल में निखारने का काम कर सकते हैं. वहीं दूसरी ओर 38 वर्षीय रोहित शर्मा जो मुश्किल से दो या तीन सीजन ही खेल सकते हैं,
ऐसे में हार्दिक को कप्तान बनाने का निर्णय नीता अंबानी के लिए बिल्कुल सही साबित हो रहा है जिनके पास कप्तानी का काफी अच्छा अनुभव है और उनकी कप्तानी में टीम के अंदर युवा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपना कमाल दिखाने का मौका मिलेगा.
अब तक ऐसा रहा टीम का प्रदर्शन
पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम ने 2010 में पहली बार फाइनल खेला था और 2013 में टीम पहली बार चैंपियन बनी. टीम ने सभी खिताब रोहित शर्मा की कप्तानी में जीते हैं. यह टीम अभी तक 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है, जिसमे टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल है.
Read Also: ‘चेपॉक में खेलना हमेशा….’ CSK को उन्हीं के गढ़ में हराने के बाद खुशी से झूमे कप्तान रजत पाटीदार