Posted inक्रिकेट

ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली, फिर भी इस वजह से IPL 2025 खेलेंगे ये 4 खिलाड़ी

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है जहां कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई हैं और इस बीच कई ऐसी टीम हैं जो अपने चोटिल खिलाड़ियों की वजह से रणनीतियों में बदलाव कर रही हैं. वहीं कुछ खिलाडी़ ऐसे हैं जो नीलामी में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी इस बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे, जिनकी किस्मत अचानक बदल गई है.

IPL 2025: चेतन साकरिया

इस खिलाड़ी को नीलामी में तो कोई भाव नहीं मिला, लेकिन तेज गेंदबाज उमरान मलिक जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के लिए चुना था, उनके चोटिल होने के बाद अब चेतन सकारिया की किस्मत खुल चुकी है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स में 75 लख रुपए के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल किया है.

मुजीब उर रहमान

अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी मुजीब उर रहमान जिन्हें इस बार आईपीएल की नीलामी में कोई भी खरीददार नहीं मिला. उन्हीं के हम वतन खिलाड़ी अल्लाह गजनफर ने चोटिल होकर इस खिलाड़ी की जगह टीम में पक्की कर दी है, जहां 2 करोड रुपए के 20 प्राइस के साथ मुजीब उर रहमान मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ चुके हैं, जो इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं.

कार्बिन बाँश

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस ने चोटिल खिलाड़ी लिजार्ड विलियम्स की जगह टीम में शामिल किया है. नीलामी में खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 30 लाख रुपए रखा था, जिसे कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन चोटिल खिलाड़ी ने उनकी किस्मत बना दी, जो मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. नीलामी में अनसोल्ड रहने के बावजूद भी इस बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे, जिनकी किस्मत अचानक बदल गई है.

वियान मुल्डर

सनराइजर्स हैदराबाद में इंग्लैंड के ब्राइडन कार्स को अपने टीम में शामिल किया था जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उन्हीं की जगह हैदराबाद की टीम ने वियान मुल्डर को 75 लाख रुपए के बीच प्राइस के साथ टीम में शामिल किया. जब यह खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा हुए थे तो इन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला था.

Read Also: W,W,W,W,W..’ क्रिकेट इतिहास में अंग्रेजों की हुई थू-थू, पूरी टीम 3 रन पर ढेर, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट

Exit mobile version