धमाकेदार तरह से आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत हो चुकी है जहां सभी टीम ट्रॉफी की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. अभी तक कई रोचक और दिलचस्प मुकाबले देखे गए, लेकिन कई ऐसी टीम हैं जो अभी अपने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है जिस कारण बीच टूर्नामेंट में ही इन्हें अपना कप्तान बदलना पड़ा.
लगातार खराब प्रदर्शन कर रही इन टीमों के मालिक के पास इसके अलावा और कोई विकल्प नहीं था जिसमें आईपीएल की दो बड़ी फ्रेंचाइजी शामिल है जिसमें एक से बढ़कर एक स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. इन दोनों ही टीमों ने युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है जिनके ऊपर एक नई जिम्मेदारी है.
IPL 2025: हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के मालिक एक्शन में दिखे
आईपीएल (IPL 2025) में जितने उत्साह के साथ राजस्थान रॉयल्स उत्तरी, वैसा कमल नहीं दिखा पाई. अभी तक संजू सैमसन के नेतृत्व में खेलने वाली राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन रियान पराग को कप्तान के रूप में चुना है. इसके पीछे वजह यह है कि संजू सैमसन इस वक्त इंजरी से जूझ रहे हैं जिस कारण शुरुआती तीन मुकाबले के लिए अभी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी रियान पराग को सौंपी गई है.
इस वक्त देखा जाए तो दो में से दो मुकाबले हार कर यह टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है. जहां इस फ्रेंचाइजी के मालिक ने अपनी टीम की स्थिति को बदलने के लिए एक नए कप्तान को नियुक्त किया है, जो युवा है और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत रखते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि बहुत जल्द ही टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन उनके साथ जुड़ सकते हैं और फिर टीम अपने पुरानी लय में नजर आएगी.
मुंबई इंडियंस ने बदला कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आए क्योंकि पिछले सीजन स्लो ओवर रेट के चलते हार्दिक पांड्या के ऊपर एक मैच का बैन लगा था, जिस कारण चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं थे.
ऐसे में टीम के कप्तान को ही बाहर बैठना पड़ा जिस कारण सूर्यकुमार यादव के टी-20 फॉर्मेट में अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. हार्दिक पांड्या ने पिछले 1 साल में जो कुछ भी हासिल किया है वह इस बार मुंबई इंडियंस के काम आएगा. इस वक्त प्वाइंट्स टेबल में ये टीम आठवें स्थान पर है.
Read Also: करियर की पीक पर इन 5 क्रिकेटरों के बालों ने छोड़ा साथ, भरी जवानी में ही हो गए टकले