आईपीएल (IPL 2025) को एक बार फिर से शुरू करने के लिए बीसीसीआई पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. इस सीजन काफी मजबूती से अपना खेल दिखाने वाली आरसीबी की टीम प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मजबूत दावेदार मानी जा रही है, उसके लिए इस वक्त बड़ी मुसीबत आ चुकी है.
दरअसल भारत- पाकिस्तान तनाव के चलते आईपीएल पर ब्रेक लगाया गया. अब माना जा रहा है कि दोबारा से इस लीग की शुरुआत होने पर टीम का कप्तान बदल सकता है. आगे शेष मुकाबले के लिए टीम नए कप्तान को नियुक्त कर सकती है और यह एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसने मात्र 858 रन बनाए हैं, जिनके अंडर में अब विराट कोहली जैसे खिलाड़ी खेलेंगे.
IPL 2025: रजत पाटीदार से छीनी RCB की कप्तानी
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रजत पाटीदार को जब कप्तान बनाया गया, तो उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाते हुए टीम का शानदार तरीके से नेतृत्व किया लेकिन अब जब दोबारा से आईपीएल शुरू हो रहा है तो रजत पाटीदार की जगह पर एक अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाने की चर्चा चल रही है. आपको बता दें कि आईपीएल के एक हफ्ते सस्पेंड होने के बाद आरसीबी और केकेआर के बीच पहला मैच खेला जाएगा, लेकिन इंजरी के चलते रजत पाटीदार के खेलने की संभावना काफी कम है.
जिस कारण एक विकेटकीपर बल्लेबाज को कप्तान बनाए जाने की बात चल रही है. इतना ही नहीं आईपीएल के साथ-साथ अभी इंग्लैंड दौरे पर भी रजत पाटीदार का टीम में शामिल होना मुश्किल दिख रहा है. दरअसल 3 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच खेलने के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी. चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें ट्रेनिंग से दूर रहने की सलाह दी गई. यही वजह है कि उनके शामिल होने को लेकर अभी भी स्थिति संदिग्ध है.
858 रन बनाने वाले इस खिलाड़ी के अंडर खेलेंगे कोहली
जिस विकेटकीपर बल्लेबाज को रजत पाटीदार की जगह आरसीबी की कप्तानी दी जा सकती है वह कोई और नहीं जितेश शर्मा है, जिन्होंने आईपीएल के 51 मैंचो में 858 रन बनाए हैं, जिनके कप्तानी में अब विराट कोहली आरसीबी में खेलते नजर आएंगे. आईपीएल के अलग सीजन में उनका प्रदर्शन अलग-अलग रहा है.
इस सीजन (IPL 2025) आरसीबी की टीम ने 11 करोड रुपए की भारी भरकम रकम के साथ उन्हें रिटेन करने का काम किया है, जिन्हें इस सीजन अभी तक 4 मैंचो में बल्लेबाजी करने का मौका मिला है और इस दौरान उन्होंने 88 रन बनाने का काम किया है। इसके अलावा विकेट कीपिंग में भी यह खिलाड़ी कमाल का खेल दिखा रहे हैं जिस कारण रजत पाटीदार की जगह वो टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए बस एक कदम दूर आरसीबी
पाटीदार को उंगली की सुरक्षा के लिए स्प्लिंट पहनने की सलाह दी गई है और आने वाले दिनों में फिर से उनकी चोट का आकलन किया जाएगा. इस वक्त आरसीबी की टीम 11 मैचो में आठ जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, जो प्लेऑफ में पहुंचने की एक मजबूत दावेदार है.