IPL 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर गया था। जिसके बाद 17 मई से यह टूर्नामेंट फिर से शुरू होने जा रहा है। आईपीएल 2.0 में पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
इस मैच से पहले आरसीबी के सबसे बड़े दुश्मन की इस सीजन एंट्री हो गई है। जो इस मैच को बाधित कर सकता है। इसी के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी चकनाचूर हो सकता है। तो आइए जानते है क्या है पूरा मामला…..
IPL 2025 में आरसीबी के सबसे बड़े दुश्मन की एंट्री!
दरअसल आरसीबी का सबसे बड़ा दुश्मन बारिश मानी जा रही है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के शेष मैच की शुरुआत 17 मई से होने जा रही है। जिसमें पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है।
मैच के दौरान बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 65% बारिश की संभावना है। अगर मैच के दौरान बारिश होती है दोनों टीमों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: दिग्गज खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट से वापस लिया संन्यास, भारत समेत पूरी दुनिया के फैंस में छायी ख़ुशी की लहर
मुश्किल में फंसी आरसीबी
अगर आरसीबी और केकेआर के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मुश्किल में फंस जाएगी। इस दौरान उसके 17 अंक तो होंगे, लेकिन फिर उसे बचे हुए दो मैचों में से एक मैच जीतना ही होगा क्योंकि उसका असली लक्ष्य टॉप-2 पोजिशन हासिल करना है।
आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) के पॉइट्स टेबल में आरसीबी इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद है। टॉप पर गुजरात टाइटंस की टीम बैठी हुई है।
केकेआर की उम्मीदों में फिर सकता है पानी
अगर बारिश की वजह से यह मैच रद्द हुआ तो इसके साथ केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है। अगर केकेआर को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ में पहुंचना है तो आरसीबी के खिलाफ उन्हें हरहाल में जीत दर्ज करना होगी। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते है तो प्लेऑफ में पहुंचने की उसकी उम्मीदों को करारा झटका लग सकता है। इस सीजन में केकेआर ने अब तक 12 मैच खेले है, जिसमें से 5 में उसे जीत और 6 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच रद्द हो गया है।
इस तरह वह 11 अंकों के साथ पॉइट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है। अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हो जाता है तो उसके 12 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसे अपने अगले दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे। तभी उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा रह पाएगी।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की सजल का MMS हुआ लीक, कैमरे के सामने कपड़े उतार…..लेकिन एक्ट्रेस ने बोली- फर्जी