Ipl-2025-Sarfaraz-Khan-Got-A-Big-Surprise-Despite-Being-Unsold

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में बस कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है जहां देखा जाए तो इस बार की नीलामी में एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल किया. इस बीच देखा जाए तो इस बार नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले सरफराज खान की किस्मत अचानक चमक उठी है जिन्हें एक फ्रेंचाइजी की ओर से खेलने का मौका मिला है. ऐसे में इस मौके को सरफराज बिल्कुल भी छोड़ना नहीं चाहेंगे.

IPL 2025 से पहले सरफराज खान को मिला सरप्राइज

सरफराज खान ने काफी लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी आईपीएल के नीलामी में उन्हें किसी भी टीम ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई लेकिन अब माना जा रहा है कि आईपीएल की एक जानी-मानी टीम उन्हें अपने खेमे में शामिल करने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक है.

आपको बता दे कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सरफराज ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपए रखा है. ऐसे में माना जा रहा है कि बहुत जल्द ही वह आईपीएल की एक टीम के लिए कमाल करते नजर आने वाले हैं. अगर आंकड़ों में देखा जाए तो आईपीएल के 50 मुकाबले में सरफराज ने 485 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है.

इस टीम के लिए खेलेंगे सरफराज खान

दरअसल आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक जोरदार झटका लगा है जहां टीम के खिलाड़ी मनोज भाड़ंगे चोटिल हो गए हैं. इसके बाद माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में सरफराज खान को सरफराज खान को बेंगलुरु की टीम शामिल कर सकती है.

सरफराज पहले भी बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं, जिन्होंने 2015, 2016 और 2018 में टीम के लिए खेला है. उसके बाद वह पंजाब किंग्स में शामिल हो गए. पिछले आईपीएल तक वह दिल्ली कैपिटल का हिस्सा थे लेकिन फिर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया.

अभी भी आईपीएल में चल रहा संघर्ष

अभी तक देखा जाए तो इस टूर्नामेंट में वह अपनी जगह पक्की करने के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि सरफराज खान ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए काफी ज्यादा प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद भी देखा जाए तो इस बार के आईपीएल की नीलामी में किसी भी टीम ने इस खिलाड़ी पर बोली लगाना सही नहीं समझा.

अगर इस बार सरफराज आरसीबी में किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल होते हैं तो वह जरूर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करके एक अच्छी छाप छोड़ना चाहेंगे.

Read Also: 3 बड़े कारण जिसकी वजह से न्यूजीलैंड बनेगी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विनर, भारत रह जाएगा पिछे