Posted inक्रिकेट

IPL 2025 का शेड्यूल पूरी तरह बदला, अब इस महीने में होंगे बाकी मुकाबले – देखें नई लिस्ट

Ipl-2025-Schedule-Changed-Completely

IPL 2025 : भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टूर्नामेंट को बीच में ही रोकने का फैसला लिया। हालांकि, टूर्नामेंट को पूरी तरह रद्द नहीं किया गया है।

इंग्लैंड दौरे के बाद बचे हुए मुकाबले दोबारा शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। फैंस अब नए शेड्यूल के जरिये आईपीएल का मजा ले सकेंगे।

इंग्लैंड दौरे के बाद फिर से शुरू होगा IPL 2025!

भारतीय टीम 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी। इस दौरे में भारत को टेस्ट और सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। इसी के बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मुकाबलों को कराने पर विचार किया जा रहा है।

सितंबर में एशिया कप रद्द होने की संभावना के बीच बीसीसीआई दो हफ्तों की विंडो तलाश रही है। इसी विंडो में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के प्लेऑफ्स और बचे हुए लीग मुकाबले आयोजित किए जा सकते हैं। इससे टूर्नामेंट को एक विजेता मिल सकेगा।

IPL 2025 के फिर से शुरू होने से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद खिलाड़ियों को छोटा ब्रेक दिया जाएगा ताकि वे ताजगी के साथ मैदान पर लौट सकें। बीसीसीआई इसके लिए एक विशेष ट्रेनिंग कैंप आयोजित करने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें-भारत-पाकिस्तान की जंग के बीच रद्द हुआ IPL 2025, BCCI ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए लिया बड़ा फैसला

IPL फैंस के लिए राहत की खबर

टूर्नामेंट बीच में भले ही रोका गया हो, लेकिन अब संकेत हैं कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) अधूरा नहीं छोड़ा जाएगा। फैंस को मैदान पर मुकाबले देखने का दोबारा मौका मिलेगा। नए शेड्यूल की घोषणा जल्द होने की संभावना है।

हालांकि सितंबर में विदेशी खिलाड़ियों की विभिन्न इंटरनेशनल कमिटमेंट्स के कारण उनकी उपलब्धता पर सवाल है। बीसीसीआई इस संबंध में सभी फ्रेंचाइज़ियों से बातचीत कर रही है। कुछ टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से संतुलन बिगड़ सकता है।

नई तारीखों की सूची जल्द हो सकती है जारी

बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बचे हुए मैचों की तारीखों का एलान कर सकती है। नई लिस्ट में उन टीमों के मुकाबले शामिल होंगे जो प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई थीं। एक बार तारीख तय होते ही पूरा अपडेट जारी किया जाएगा।

सुरक्षा हालात और मौसम को ध्यान में रखते हुए मैच स्थलों में फेरबदल किया जा सकता है। बीसीसीआई की योजना है कि IPL 2025  के मैच प्रमुख शहरों में ही बचे हुए मुकाबले कराए जाएं, ताकि लॉजिस्टिक्स और सुरक्षा व्यवस्था आसान रहे।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के खिलाफ जंग के बीच बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला, IPL 2025 के बाद ये 2 सीरीज भी की रद्द

Exit mobile version