Ipl-2025-Srh-Decided-The-Playing-Xi
IPL 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने काफी मोटी रकम खर्च करते हुए एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी को टीम में मौका दिया है. ऑरेंज आर्मी के खेमे मे कुल 20 खिलाड़ी हैं. मगर उनकी प्लेइंग XI की तस्वीर अभी से साफ हो गई है. आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. साथ ही साथ टीम के लिए हेनरिक क्लासेन फिनिशर की भूमिका निभाएंगे.

IPL 2025: ओपनिंग करेंगे हेड और ईशान

आपको बता दें कि इस बार फ्रेंचाइजी ने ट्रेविस हेड को 14 करोड रुपए में रिटेन किया है. वहीं आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जो कि पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा रह चुके हैं, उन्हें इस बार टीम ने 11.25 करोड़ रुपए में शामिल किया है. पिछले साल हेड के साथ अभिषेक की जोड़ी ने तहलका मचाया था जहां इस बार ईशान किशन एक ओपनर के अवतार में ट्रेविस हेड को मजबूती देते नजर आएंगे.

हेनरिक क्लासेन निभाएंगे फिनिशर की भूमिका

हेनरी क्लासिक ने पिछले कुछ सालों में टी-20 क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले सीजन में उन्होंने हैदराबाद के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली हैं, जहां इस बार उन्हें टीम नंबर पांच पर एक फिनिशर के रूप में आजमाने की कोशिश करेगी. कई बार जब टीम मुश्किल परिस्थिति में होती है तो क्लासेन एक फिनिशर के रूप में शानदार तरीके से मैच खत्म करते हैं.

इन खिलाड़ियों पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी

ऑरेंज आर्मी की बोलिंग यूनिट में एक से बढ़कर एक धुरंधर गेंदबाज शामिल हैं. मोहम्मद शमी एक ऐसे गेंदबाज हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं. इस खिलाड़ी को नीलामी में हैदराबाद ने 10 करोड रुपए में खरीदा है.  उनका अनुभव फ्रेंचाइजी के काफी काम आने वाला है. इसके अलावा अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अहम योगदान देने का काम राहुल चाहर कर सकते हैं, जिन्होंने कई सालों तक मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया.

IPL 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग XI

ट्रैविस हेड, इशान किशन, अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, कामिंदु मेंडिस, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. आईपीएल के लिए अभी हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: 6,6,4,4,4,4,4…. रणजी में 682 मिनट तक क्रीज पर टिक गए हनुमा विहारी, उनके अब रन देखकर आपके भी उड़ जाएंगे होश