सूर्यकुमार यादव की लगी लॉटरी, Ipl 2025 से पहले मुंबई इंडियंस की मिली कप्तानी

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव को एक बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है, जहां माना जा रहा है कि इस सीजन के लिए मुंबई की फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है.

मुंबई ने पिछले सीजन में रोहित को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था जिसके बाद अब यह चर्चा चल रही है कि हार्दिक की जगह सूर्या मुंबई के अगले कप्तान बन सकते हैं.

IPL 2025 में सूर्या होंगे कप्तान

आपको बता दे कि मुंबई की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपना पहला मुकाबला हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में खलेगी क्योंकि स्लो ओवर रेट के जुर्माने की वजह से उन पर एक मैच का बैन जो लगा था, उसका उन्हें सामना करना पड़ेगा. ऐसे में हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव कप्तानी करते नजर आएंगे,

जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए भी टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं क्योंकि पिछले साल कप्पानी से हटाए जाने के बाद रोहित कप्तानी नहीं करना चाहेंगे और जसप्रीत बुमराह इंजरी से जूझ रहे हैं. ऐसे में सूर्यकुमार एकमात्र सही विकल्प है.

चेन्नई के खिलाफ खेलेगी पहला मैच

आईपीएल का पांच बार खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियंस अपने मिशन की शुरुआत 23 मार्च से करेगी जिसको पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलना है जिसमें देखा जाए तो ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा विल जैक्स के साथ उतरेंगे वही मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और रॉबिन मिंज मजबूती प्रदान करेंगे.

ऑल राउंडर के रूप में मिचेल सेंटनर और नमन धिर टीम का हिस्सा है, जो काफी खतरनाक ऑलराउंडर माने जाते हैं. इसके अलावा आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गेंदबाजी की जिम्मेदारी दीपक चाहर, ट्रेट बोल्ट, कर्ण शर्मा और लिजार्ड विलियम्स पर होगी.

पिछले साल ऐसा रहा मुंबई का प्रदर्शन

साल 2024 में हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी ज्यादा खराब था पिछला सीजन मुंबई के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था जहां कप्तान हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने 14 मुकाबले खेले जिसमें से 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. प्वाइंट्स टेबल में चार जीत के साथ मुंबई की टीम आखिरी स्थान पर थी.

पिछले बार हार्दिक को कप्तान बनाए जाने के बाद फैंस काफी नाराज थे और फ्रेंचाइजी को भी फैसले का कुछ खास फायदा होता नजर नहीं आया.

Read Also: सरफराज खान को मिला बड़ा सरप्राइज, अनसोल्ड होने के बावजूद IPL 2025 के लिए इस टीम में होंगे शामिल