IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरुआत होने के साथ अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में कमाल दिखाते नजर आ रहे हैं. हालांकि कुछ खिलाडी़ ऐसे भी है जिन्हें करोड़ों में तो खरीदा गया है, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला और बिना खेले ही यह खिलाड़ी इस सीजन से करोड़ों रुपए कमा कर ले जाएंगे. अभी तक इन खिलाड़ियों को टीम के प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने का इंतजार है.
IPL 2025: लुंगी एनगिडी
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी को इस बार आरसीबी (IPL 2025) की टीम ने एक करोड़ रुपए में खरीदा लेकिन अभी तक उन्हें कोई मौका नहीं मिला है. इस खिलाड़ी के बजाए भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, राशीख सलाम जैसे खिलाड़ी मौका पा रहे हैं.
यही वजह है कि बैठे-बैठे यह खिलाड़ी करोड़ो कमा चुका है और आगे भी इन्हें मौके मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
अनुकूल रॉय
अनुकूल राँय एक शानदार ऑलराउंड और बेहतरीन फील्डर है जिन्होंने 2018 में डेब्यू किया लेकिन अभी तक उन्हें केवल 11 मैच खेलने का मौका मिला था. इस खिलाड़ी को 40 लाख रुपए की बेस प्राइस के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (IPL 2025) ने अपने साथ जोड़ा जरूर है, लेकिन अभी तक इस खिलाड़ी के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं बन पाई है और आगे भी ऐसा होता मुश्किल ही दिख रहा है.
अर्जुन तेंदुलकर
हर साल की तरह इस साल भी अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस (IPL 2025) ने 30 लाख रुपए के बेस प्राइस में शामिल जरूर किया है, लेकिन अभी तक उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. एक महान बल्लेबाज का बेटा होने के बावजूद भी अभी तक वह खुद की पहचान नहीं बना पाए हैं, जिनकी जगह पर अश्विनी कुमार और विग्नेश पुथुर जैसी खिलाड़ियों को तरजीह दी जा रही है.
शेमार जोसेफ
वेस्टइंडीज के तूफानी गेंदबाज शेमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू करते हुए काफी ज्यादा शानदार प्रदर्शन दिखाया. इसके बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 75 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया लेकिन ऐसा लग रहा है कि शायद वह पूरे सीजन बेंच गर्म करते नजर आएंगे क्योंकि अभी तक देखा जाए तो लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अपनी विनिंग कांबिनेशन के साथ ही हर मैच में उतर रही है.
टी नटराजन
घरेलू क्रिकेट में तमिलनाडु के लिए खेलने वाले टी नटराजन को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 10.75 करोड रुपए की भारी कीमत पर खरीदे. इसके बावजूद भी अभी तक इस खिलाड़ी को मैदान पर एक मैच में भी खेलने के लिए नहीं उतारा गया. 33 वर्षीय लेफ्ट आर्म पेसर इतनी मोटी रकम लेकर बिना खेले ही पूरा सीजन बेंच पर बिताते नजर आएंगे.
Read Also: न अनुभव न पहचान, लेकिन प्रदर्शन से किया कमाल, IPL 2025 में चमके ये 3 अनकैप्ड खिलाड़ी