IPL 2025 : आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरूआत 22 मार्च से हो रही है, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में एक खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है। इस सीजन से पहले इस स्टार क्रिकेटर ने अपनी पुरानी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से अपना रास्ता अलग कर लिया था, लेकिन अब उसे एक नई टीम ने न केवल बड़ी रकम में खरीदा, बल्कि टीम की कप्तानी की भी जिम्मेदारी सौंप दी है।
इस खिलाड़ी को आईपीएल के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी रकम में से एक मिली है, जिससे वह करोड़ों का मालिक बन गया है।
आईपीएल 2025 में चमकी इस खिलाड़ी की किस्मत
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो हैं टीम इंडिया के मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया।
अय्यर को 2022 की नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। कप्तानी के बावजूद वह टीम के साथ लंबी पारी नहीं खेल सके और आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया।
अय्यर को मिले 26.75 करोड़
हालांकि, यह अय्यर के लिए किसी वरदान से कम नहीं रहा। आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में पंजाब किंग्स ने अय्यर पर बड़ा दांव खेला और उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल कर लिया। यह सौदा अय्यर के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें-हार्दिक पांड्या को लगा बड़ा झटका, BCCI ने IPL 2025 से किया बैन! इस बड़ी वजह से लिया फैसला
IPL 2025 में करेंगे पंजाब किंग्स की कप्तानी
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे। इसी के साथ आईपीएल में वह कप्तानी का एक खास रिकॉर्ड बनाने जा रहे हैं। वह इस लीग में तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे।
इससे पहले अय्यर दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की कमान संभाली थी। अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) में पंजाब किंग्स ने उन्हें कप्तान बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी है। पंजाब की टीम सालों से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए संघर्ष कर रही है, ऐसे में अय्यर के नेतृत्व में टीम को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
अय्यर के लिए नया चैप्टर शुरू
श्रेयस अय्यर के लिए आईपीएल 2025 (IPL 2025) बेहद अहम होने वाला है। पिछले कुछ सालों में चोटों और फॉर्म में उतार-चढ़ाव के कारण उनकी क्रिकेट यात्रा चुनौतीपूर्ण रही थी। हालांकि, अब उन्हें आईपीएल में खुद को फिर से साबित करने का सुनहरा मौका मिला है।
अब देखना होगा कि अय्यर अपनी रणनीति और प्रदर्शन से पंजाब को पहली बार चैंपियन बना पाते हैं या नहीं। इस नीलामी के बाद फैंस को उनसे काफी उम्मीदें होंगी, और अब सबकी नजरें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के उनके प्रदर्शन पर टिकी होंगी।
यह भी पढ़ें-काला इतिहास कहलाएगा 9 मार्च का दिन, 2 भारतीय खिलाड़ियों के संन्यास की वजह से मचा बवाल..