Posted inक्रिकेट

IPL 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं LSG, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो! 

Ipl 2026: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही हैं Lsg, करोड़ों लेकर भी प्रदर्शन रहा जीरो! 

Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जॉयट्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन कुछ खास नहीं रहा. 27 करोड़ वाले ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर रही. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रेंचाईजी साल 2026 में फूंक-फूंक कर कदम बढ़ाना चाहेगी. अब जहां आईपीएल ऑक्शन होने वाला है, वहीं एलएसजी (Lucknow Super Giants) इस बात पर विचार कर रही है आगे किन खिलाड़ियों के साथ बढ़ा जाए और किसे रिलीज किया जाए. चलिए तो आगे उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जानने की कोशि करते हैं, जिन्हें संजीव गोयनका दूध में पड़ी मक्खी की तरह टीम से बाहर फेंकना चाहेंगे. टीम से रिलीज कर सकते हैं…..

1. शमार जोसेफ

Lucknow Super Giants

लिस्ट में पहला नाम वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज़ शमार जोसेफ का हैं. उनका रिश्ता लखनऊ (Lucknow Super Giants) से दो साल (2024 से) पुराना रहा है. लेकिन वह दो सीजन में, महज केवल एक ही मैच खेल पाए हैं. फिलहाल वह कंधे की चोट से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से जोसेफ अंतरराष्ट्रीय मैचों से भी बाहर चल रहे हैं. उनकी इस चोट ने फ्रेंचाइजी को एक बार फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया है.

टीम के लिए एक ऐसे चोटिल विदेशी खिलाड़ी को लगातार झेलना जो अब अंतरराष्ट्रीय टीम से भी बाहर हो, प्रदर्शन और रणनीति पर बुरा असर डालेगा. इसलिए संजीव गोयनका आंख बंद कर के इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकते हैं.

2. ऋषभ पंत

Lucknow Super Giants

लिस्ट में दूसरा नाम भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का मौजूद हैं. LSG ने उन्हें 27 करोड़ की बड़ी रकम खर्च कर टीम में शामिल किया थ. लेकिन वह संजीव गोयनका की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पंत ने आईपीएल 2025 में 12 मुकाबलों में 100 के स्ट्राइक रेट से और 12.27 की औसत से सिर्फ 135 रन बनाए. कुल मिलाकर ऋषभ पंत की ना कप्तानी में दम था ना ही उनके बल्ले में. लिहाजा, लखनऊ सुपर जॉयट्स (Lucknow Super Giants) भारतीय विकेटकीपर को बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

3. शार्दुल ठाकुर

Lucknow Super Giants

लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम शार्दुल ठाकुर का है.आईपीएल 2025 में वह अनसोल्ड रहे थे. चोटिल खिलाड़ी मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में उन्हें लखनऊ सुपर जॉयट्स (Lucknow Super Giants) में शामिल किया गया था. लॉर्ड ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 34 रन देकर 4 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब भी जीता था. हालांकि शानदार प्रदर्शन के बावजूद चयनकर्ता टीम के तालमेल बिठाने के हिसाब से उन्हें रिलीज कर सकते हैं.

IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होंगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल

IPL 2025 खत्म होते ही LSG की टीम में बड़ी सर्जरी, दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी फ्रेंचाइजी

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version