Posted inक्रिकेट

IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज कर रही हैं काव्या मारन, आउट हुई SRH की लिस्ट

Ipl-2026-In-5-Khiladiyon-Ko-Release-Karegi-Srh

IPL 2026: इंडियन प्रीमियम लीग के 19वें सीजन के आगाज में अभी कुछ महीने बाकी है, लेकिन सभी टीमें अभी से अपनी- अपनी तैयारियों में जुट गई है। हर फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट पर काम कर रही है। इसी कड़ी में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने भी अपनी लिस्ट तैयार कर ली है।

सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, काव्या मारन इस बार कुछ बड़े नामों को बाहर का रास्ता दिखा सकती है। ऐसे में आइए जानते है आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए आखिर किन पांच खिलाड़ियों को रिलीज करेगी काव्या मारन……

IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करेगी SRH

Ipl 2026

SRH का 2025 सीजन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। टीम ने कुछ शानदार मैच जीते लेकिन प्लेऑफ की दौड़ में टिक नहीं पाई। इसके पीछे कई कारण रहे कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन कमजोर रहा, कुछ चोट के कारण बाहर रहे और टीम संयोजन में स्थिरता नहीं थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने फैसला लिया कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए स्क्वॉड को मजबूत करने के लिए बदलाव जरूरी हैं।

1. एडम जैम्पा (Adam Zampa)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जैम्पा को SRH की टीम आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले रिलीज कर सकती है। जैम्पा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले सीजन में केवल दो मैच खेले और कुल 8 ओवर में 94 रन देकर सिर्फ 2 विकेट लिए। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि उन्हें रिलीज किया जा सकता है।

उनके सीमित प्रभाव और टीम में स्पिन विभाग में पहले से विकल्प होने के कारण SRH प्रबंधन ने उन्हें छोड़ने पर विचार किया है। काव्या मारन की रणनीति स्पष्ट है कि टीम में स्पिन विभाग में ऐसे खिलाड़ी हों जो निरंतर प्रदर्शन कर सकें और बड़े मैचों में निर्णायक भूमिका निभा सकें।

यह भी पढ़ें: कौन हैं ये मिस्ट्री गर्ल? जिसे दिल दे बैठे हार्दिक पांड्या, करवाचौथ पर किया प्यार का इजहार

2. राहुल चाहर (Rahul Chahar)

भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) की संभावित रिलीज़ लिस्ट में हैं। उन्हें ₹3.2 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन उन्हें पिछले सीजन में केवल एक मैच खेलने का मौका मिला। टीम पहले से ही युवा स्पिनर जैसे जीशान अंसारी पर भरोसा कर रही है और चाहर का सीमित अवसर और प्रदर्शन टीम की योजना के अनुरूप नहीं था।

SRH अब ऐसे खिलाड़ियों पर ध्यान दे रही है जो मिडिल ओवर्स में लगातार विकेट लेने में सक्षम हों और बल्लेबाजों को दबाव में रख सकें।

3. सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh)

युवा तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह का प्रदर्शन भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ₹1.5 करोड़ में खरीदे गए सिमरजीत ने पिछले सीजन चार मैचों में केवल 2 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी रेट भी बहुत अधिक रही। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में काव्या मारन उन्हें रिलीज कर सकती है। टीम अब ऐसे पेसर की तलाश कर रही है जो डेथ ओवर्स में प्रभावी हो और टीम को बड़े मैचों में सफलता दिलाने में मदद कर सके।

4. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)

इस लिस्ट में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का नाम भी शामिल है। करीब ₹10 करोड़ की लागत पर खरीदे गए शमी ने टी20 में लगातार प्रदर्शन नहीं किया और 2025 में उन्होंने 56 की औसत से रन दिए। चोट और फिटनेस की वजह से शमी पूरे सीजन में प्रभावित रहे। आईपीएल 2026 (IPL 2026) में टीम अब युवा तेज गेंदबाजों पर दांव लगाने और डेथ ओवर्स में स्थिरता लाने की सोच रही है। शमी का अनुभव टीम के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन SRH की रणनीति अब युवा और फिट खिलाड़ियों पर केंद्रित है।

5. वायन मुल्डर (Wiaan Mulder)

वायन मुल्डर को भी रिलीज करने का निर्णय लिया जा सकता है। दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर मुल्डर ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से टीम को अपेक्षित योगदान नहीं दिया। मिडिल ऑर्डर में उनकी बल्लेबाजी कमजोर रही और डेथ ओवर्स में उनका प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा। टीम अब ऐसे ऑलराउंडर पर भरोसा करना चाहती है जो लगातार रन बना सकें और मैच के निर्णायक क्षणों में विकेट ले सकें।

SRH का मानना है कि टीम में युवा और अनुभवी दोनों प्रकार के ऑलराउंडरों का संतुलन होना जरूरी है और मुल्डर का रिलीज होना इस रणनीति का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले ये 5 खिलाड़ी होगे रिलीज, लिस्ट में 11 करोड़ी खिलाड़ी भी है शामिल

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version