IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारियां जोरो पर है और अब सभी की नजरें रिटेंशन लिस्ट पर टिकी हुई हैं। मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम को यह तय करना होगा कि कौन- से खिलाड़ी उनके साथ रहेंगे और किन्हें रिलीज किया जाएगा। फैंस के लिए ये सबसे रोमांचक समय होता है, जब उनकी पसंदीदा टीम के खिलाड़ी या तो बने रहते हैं या किसी नई टीम में जाते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे है कि कब और कहां आप लाइव रिटेंशन लिस्ट देख सकते हैं।
IPL 2026: कब सामने आएगी रिटेंशन लिस्ट
आपको बता दें, आईपीएल 2026 (IPL 2026) की फुल रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर 2025 को जारी होगी, जिसका क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी दिन यह साफ होगा कि आगामी सीजन के लिए कौन सी टीम किन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और कौन-से बड़े नाम रिलीज करे जाएंगे।
माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी अपने महंगे और सीनियर खिलाड़ियों से ऑक्शन से पहले नाता तोड़ सकती हैं, ताकि वे नए सीजन के लिए युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकें और पर्स बैलेंस बनाए रख सकें। यह फैसला टीमों की भविष्य की रणनीति तय करेगा और आगामी सीजन में नई टीम कांबिनेशन देखने को मिल सकते हैं, जिससे फैंस के लिए रोमांच दोगुना होगा।
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा! इन 3 टीमों ने अपने ही कप्तानों को किया रिलीज
कहां देख सकेंगे LIVE रिटेंशन लिस्ट
आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर शाम 5 बजे जारी होगी। फुल रिटेंशन लिस्ट का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा, जहां फैंस अपनी पसंदीदा टीमों के खिलाडियों की सूची देख सकेंगे। इसके साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग प्रसारण जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध रहेगा, जिससे मोबाइल यूजर्स भी इसे आसानी से देख पाएंगे।
हालांकि, फैंस के लिए एक निराशाजनक खबर यह है कि यह प्रसारण फ्री में नहीं देखा जा सकेगा। जियोहॉटस्टार पर रिटेंशन लिस्ट देखने के लिए सक्रिय सब्सक्रिप्शन या रिचार्ज प्लान हिना जरूरी है। इसलिए अगर आप यह रोमांचक पल लाइव देखना चाहते हैं, तो समय रहते अपना प्लान रिन्यू कर लें।
IPL RETENTION LIVE FROM 5PM ON SATURDAY. pic.twitter.com/YT9zmuVZhE
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
यह भी पढ़ें: RCB की रिटेंशन लिस्ट लीक! विराट कोहली ने इन 17 खिलाड़ियों को टीम में रखा, बड़े नाम बाहर
