IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए सभी 10 टीमों की रिलीज और रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर को जारी हो चुकी है. सभी टीमों ने टोटल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, सब की नजर 16 दिसंबर को अबू धामी में होने वाली ऑक्शन पर है. जिसमें 77 खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी, क्योंकि रिटेंशन के बाद इतने ही स्लॉट खाली हैं. सभी दस टीमों के पास 237.55 करोड़ रुपये की पर्स वैल्यू बची है. लिहाजा, सभी टीमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगाएगी. लेकिन दिग्गज इस दौरान अनलकी होंगे, क्योंकि उनके प्रदर्शन को देखते हुए वह अनसोल्ड रह सकते हैं. चलिए तो आगे जानते हैं कि कौन से हैं ये खिलाड़ी जो आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन (IPL 2026) में अनसोल्ड रह सकते हैं.
1.फाफ डु प्लेसिस
फाफ डु प्लेसिस का पिछले दो साल से प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. कोहली का करीबी होने के बावजूद जब आरसीबी ने उन्हें रिलीज किया था, तब फैंस काफी हैरान हुए थे. फाफ की कप्तानी में RCB 2024 में प्लेऑफ तक तो पहुंची लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई. उन्होंने इस सीजन 438 भी रन बनाए थे. इसके बावजूद वह रिलीज कर दिए गए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए उन्होंने आईपीएल 2025 में सिर्फ 202 रन बनाए. लिहाजा, डीसी ने भी उन्हें रिलीज कर दिया. अब 41 के हो चुके फाफ मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते हैं.
2.ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल 2024 और 2025 का प्रदर्शन काफी शर्मनाक था. उन्होंने आरसीबी के लिए 10 मुकाबलों में 5.77 की औसत से सिर्फ 52 रन बनाए. जबकि 4 बार वह डकआउट का शिकार हुए. फिर चोटिल होने की वजह से वह बीच सीजन बाहर हो गए. वहीं, उन्हें आरीसीबी द्वारा रिलीज होने के बाद पंजाब किंग्स ने टीम में शामिल किया. लेकिन इस सीजन में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. उन्होंने PBKS के लिए आईपीएल 2025 में सिर्फ 7 मैचों में 48 रन बनाए. इसलिए पीबीकेस ने उन्हें रिलीज कर दिया. अब ऑक्शन 2026 में ग्लेन मैक्सवेल ऑनसोल्ड रह सकते हैं.
3. मोहित शर्मा
आईपीएल 2024 में मोहित शर्मा का प्रदर्शन मिलाजुला रहा था. हालांकि उन्होंने एक मैच में सबसे ज्यादा महंगा स्पेल फेंका. उन्होंने 4 ओवर में 73 रन लुटाए. इसलिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया. इसके बाद आईपीएल 2025 में ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2.2 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया. उन्होंने इस सीजन 8 मुकाबले खेले और सिर्फ 2 विकेट ले पाए. बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद मोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला है. इसी कारण वह आईपीएल 2026 में अनसोल्ड भी रह सकते हैं.
ये भी पढ़ें : मेरा दिल बेंगलुरु…. आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के बाद सामने आया विराट कोहली का बड़ा बयान
