Yuvraj Singh: आईपीएल 2026 से पहले एक बड़ी फ्रेंचाइजी अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया के पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को एक टीम का नया हेड कोच बनाने के लिए बातचीत चल रही है।
पिछले सीजन यह टीम विदेशी कोच के साथ उतरी थी, लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा, अब ऐसे में फ्रेंचाइजी इस आगामी सीजन में टीम की कमान किसी भारतीय को सौंपना चाहती है।
IPL 2026 से पहले इस टीम के कोच बनने जा रहे है Yuvraj Singh
भारतीय टीम के पूर्व स्टार ऑलराउंडर और वर्ल्ड कप 2011 में भारत के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अब नई भूमिका में नजर आ सकते है। खबर है कि आईपीएल 2026 में युवी लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच बन सकते है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइजी ने युवराज से बातचीत शुरू कर दी है। खबरों की माने तो लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका अब टीम की कमान किसी भारतीय के हाथों सौंपना चाहते है।
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…… इतिहास की सबसे शर्मनाक पारी! जिम्बाब्वे 35 रन पर ऑल आउट, RCB के 49 का रिकॉर्ड भी टूटा
इस वजह से होगा बदलाव
आपको बता दें, पिछले दो सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम विदेशी कोचों के साथ उतरी थी, लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है, और यही वजह है कि अब संजीव गोयनका की नजर एक भारतीय चेहरे पर टिंकी हुई है, और इस दौड़ में भारतीय पूर्व स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) सबसे आगे चल रहे हैं।
प्रोफेशनल कोचिंग यूनिट का नहीं है अनुभव
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने 2011 विश्व कप में भारत के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को विश्व विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
युवी संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग देने में सक्रिय है, लेकिन उनके पास किसी पेशेवर फ्रेंचाइजी के साथ प्रोफेशनल कोचिंग यूनिट में शामिल होने का अनुभव नहीं रहा है। अब ऐसे में अगर लखनऊ सुपर जायंट्स उन्हें आईपीएल 2026 के लिए हेड कोच नियुक्त करती है तो यह उनके करियर का एक नया और चुनौतीपूर्ण अध्याय हो सकता है।
🚨 YUVRAJ SINGH LIKELY TO BECOME THE NEW HEAD COACH OF LUCKNOW SUPER GIANTS. 🚨 pic.twitter.com/DRmIt33ZxR
— muffatball vikrant (@Vikrant_1589) July 31, 2025
यह भी पढ़ें: कौन है रोहित आर्या और क्यों बनाया 17 बच्चों को बधंक? मुंबई में ऑडिशन के बहाने बुलाया
