Posted inक्रिकेट

IPL 2026: ये 3 टीमें मथीशा पथिराना पर कर सकती हैं पैसों की बारिश, बिडिंग वॉर तय

Ipl 2026 These 3 Teams Could Shower Money On Mathisha Pathirana, Bidding War Is Certain
IPL 2026 These 3 teams could shower money on Mathisha Pathirana, bidding war is certain

IPL 2026 : इंडियन प्रीमियर लीग मिनी ऑक्शन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसके लिए सभी टीमें अभी से ही बेहतरीन खिलाड़ी ढूंढने में लगी है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिलीज किए गए मथीशा पथिराना पर भी फ्रेंचाइजियां करोड़ों की बोली लगा सकती है. क्योंकि कम उम्र से ही पथिराना आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे हैं. लिहाजा कोई भी टीम उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल करना चाहेगी. चलिए तो जानते हैं उन 3 फ्रेंचाइजियों के बारे में जो मथीशा पथिराना को आईपीएल 2026 (IPL 2026) में खरीद सकती है.

1.लखनऊ सुपर जायंट्स

लिस्ट में पहला नाम लखनऊ सुपर जायंट्स का है. दरअसल, आईपीएल 2026 में लखनऊ अपनी गेंदबाजी खेमा की ताकत बढ़ाना चाहती है. टीम के पास फिलहाल कोई विदेशी तेज गेंदबाज भी नहीं है. लिहाजा, मिनी ऑक्शन 2026 में लखनऊ सुपर जायंट्स मथीशा पथिराना पर बोली लगा सकती है. अगर दूसरी टीमें भी उनपर करोड़ों लगाएगी तो संजीव गोयनका की LSG भी पीछे नहीं रहेगी.

2. दिल्ली कैपिटल्स

लिस्ट में दूसरा नाम दिल्ली कैपिटल्स का मौजूद है. दिल्ली के पास फिलहाल क्वालिटी विदेशी पेसर में सिर्फ मिचेल स्टार्क ही है, और दुष्मंता चमीरा स्टार्क के साथ वो तालमेल ना बैठा पाएं जिस तरह से पथिराना कर सकते हैं. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स मथीशा पथिराना को इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में किसी भी कीमत पर टीम में शामिल करना चाहगी.

3. कोलकाता नाइटराइडर्स

तीसरे नंबर और आखिरी में कोलकाता नाइटराइडर्स का नाम है. आईपीएल 2026 में नाइटराइडर्स एक अच्छे पेसर की तलाश में है, और मथीशा पथिराना इस कैटेगिरी के लिए बिल्कुल फिट है. लिहाजा, ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स मथीशा पथिराना पर बड़ी बोली लगा सकती है.

कब है ऑक्शन ?

आईपीएल 2026 (IPL 2026 Auction) का ऑक्शन अबू धाबी में 16 दिसंबर को होगा. जिसमें सभी टीमों द्वारा रिलीज किए गए 77 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. हालांकि अगले सीजन के लिए टोटल 173 खिलाड़ी रिटेन किए गए हैं.

आईपीएल की सभी 10 टीमों के पर्स में कितना पैसा?

  1. चेन्नई सुपर किंग्स: 43.40 करोड़ रुपये2
  2. मुंबई इंडियंस: 2.75 करोड़ रुपये
  3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 16.40 करोड़ रुपये
  4. कोलकाता नाइट राइडर्स: 64.30 करोड़ रुपये
  5. सनराजइर्स हैदराबाद: 25.50 करोड़ रुपये
  6. गुजरात टाइटंस: 12.90 करोड़ रुपये
  7. राजस्थान रायल्स: 16.05 करोड़ रुपये
  8. दिल्ली कैपिटल्स: 21.80 करोड़ रुपये
  9. लखनऊ सुपर जायंट्स: 22.95 करोड़ रुपये
  10. पंजाब किंग्स: 11.50 करोड़ रुपये

1 करोड़ से 30 करोड़ होगी वैभव सूर्यवंशी की सैलरी, आईपीएल 2026 में इस फ्रेंचाइजी में होंगे शामिल

आईपीएल से कितनी कमाई करती हैं प्रीति ज़िंटा? जानकर हो जायेंगे शॉक्ड

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version