Posted inक्रिकेट

IPL 2026 से पहले विराट के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे दिल्ली में हुए शामिल, कम उम्र में लगी बड़ी लॉटरी

Ipl-2026-Virat-Nephew-Sehwag-Son-Join-Delhi

IPL 2026 : आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले दिल्ली में शामिल हुए विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे? जी हां, क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी सरप्राइज से कम नहीं कि भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नामों की अगली पीढ़ी मैदान में उतरने को तैयार है।

IPL 2026 से पहले दिल्ली की टीम ने दोनों युवाओं को अपने साथ जोड़ा है। अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या ये दोनों अपने सीनियर सितारों की तरह क्रिकेट की दुनिया में धूम मचाएंगे?

IPL 2026  से पहले दिल्ली में शामिल हुए दोनों युवा

आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले विराट कोहली के भतीजे और वीरेंद्र सहवाग के बेटे के दिल्ली की टीम में शामिल होने से फैंस काफी खुश हैं..लेकिन ठहरिए—यह कहानी IPL की नहीं बल्कि दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) की है।

DPL में दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपनी जोरदार एंट्री से सभी का ध्यान खींचा है। विराट के भतीजे आर्यवीर कोहली को ‘साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज’ ने जबकि सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को ‘सेंट्रल दिल्ली किंग्स’ ने मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया है।

यह भी पढ़ें-ईशान (कप्तान), वैभव (उपकप्तान), अर्जुन, पृथ्वी, रेड्डी…अफगानिस्तान के खिलाफ 1 टेस्ट के लिए भारत की C टीम!

साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज से जुड़े विराट के भतीजे

विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली के बेटे और उभरते हुए लेग-स्पिनर आर्यवीर कोहली को दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 1 लाख रुपये में खरीदा। वह अपने चाचा विराट की क्रिकेट विरासत को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

इस टीम में दिग्वेश राठी भी हैं, जिन्हें 38 लाख रुपये में साइन किया गया है। वह लीग के सबसे महंगे स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं और अपनी सटीक लाइन-लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उनके अनुभव से आर्यवीर कोहली को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

वीरेंद्र सहवाग के बेटे नई पहचान बनाने को तैयार

पहले सीजन में अनसोल्ड रहे वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग को इस बार सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में खरीदा। अंडर-19 लेवल पर बल्लेबाजी में दम दिखा चुके आर्यवीर अब अपने पिता की तरह दिल्ली के मैदान में छा जाने को तैयार हैं।

नीलामी में कुल 520 खिलाड़ी शामिल हुए, लेकिन सबसे बड़ी रकम सिमरजीत सिंह के नाम रही, जिन्हें सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 39 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा। यह फ्रेंचाइजी अब दो हाई-प्रोफाइल खिलाड़ियों,सिमरजीत-आर्यवीर सहवाग, के साथ और भी मज़बूत नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें-ना बिरयानी, ना तंदूरी… क्रिकेटर ने उड़ा दिया मगरमच्छ का स्वादिष्ट गोश्त, बोले – “स्वाद लाजवाब था!

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version