Posted inक्रिकेट

IPL Auction 2022: Adam Markram को सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया अपना, जानें कितने करोड़ की लगी बोली

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। जहां पहले दिन 10 मार्की प्लेयर्स समेत 74 खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई तो वहीं अब नीलामी के दूसरे दिन का आगाज हो गया है। इस मेगा ऑक्शन में देशी खिलाड़ियों और विदेशी खिलाड़ियों की भी खूब धूम देखने को मिल रही है। इसी बीच जब दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम (Adam Markram) का नाम आया तो कुछ फ्रेंचाईजियों ने इसे अपने खेमे में खरीदने के लिए जंग शुरु कर दी। जिसके बाद अंत में एडेन मार्करम(Adam Markram) को सनराईजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। आइये जानते है डिटेल में।

सनराईजर्स फ्रेंचाइजी ने Adam Markram को खरीदा

Aiden Markram की ताज़ा खबरे हिन्दी में | ब्रेकिंग और लेटेस्ट न्यूज़ In Hindi - Zee News Hindi

दरअसल ऑक्शन के दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्कम(Adam Markram) का नाम जब ऑक्शन में सामने आया तो कुछ फ्रेंचाईजी उन्हें अपने खेमे में करने के लिए वॉर शुरु कर दी। खासतौर पर पंजाब किंग्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसके बाद अंत में सनराईजर्स हैदराबाद ने बाजी मारते हुए एडेन मार्कम को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया है।बता दें 1करोड़ की बेस प्राइज वाले मार्करम को इसी बीच 2.60 करोड़ रुपये की रकम में सनराईजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने खरीद लिया। हालांकि उनका आईपीएल में कुछ खास अनुभव नहीं रहा है।अब देखना ये दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की टीम से एडेन कैसा प्रदर्शन दिखाते नजर आएंगे।

मार्करम ने पिछले सीजन ही किया है आईपीएल डेब्यू

दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज एडेन मार्कम(Adam Markram) इंटरनेशनल सर्किट पर पिछले कुछ सालों से खेल रहे हैं। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के एक प्रतिभाशाली बल्लेबाज में गिना जाता है। लिहाजा आईपीएल में उन्हें ज्यादा मौका नहीं मिल सका। लेकिन पिछले ही सीजन एडेन मार्करम को पंजाब किंग्स ने रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया था। मार्करम को पिछले सीजन 6 मैच खेलने का मौका मिला, लेकिन वो ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। जिनके बल्ले से 146 रन ही निकल सके।

Exit mobile version