Posted inक्रिकेट

विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हुआ पंजाब की टीम में शामिल, 9.75 करोड़ की लगी बोली

Jonny Bairstow

IPL Auction 2022: इंडियन क्रिकेट फेस्टिवल यानि की आईपीएल के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो चुकी है. बल्लेबाज़ या गेंदबाज़ दोनों ही टीम के लिए काफी जरूरी होते है लेकिन विकेट के पीछे की भरोसे वाले हाथ होना भी काफी जरुरी है. विकेटकीपर आज-कल DRS लेने में भी मुख्य भूमिका निभाता है. ऐसे में पंजाब ने KL Rahul को रिटेन ना करते हुए एक नए कीपर पर दाँव लगाया है. हम बता दे की इंग्लैंड के इस बल्लेबाज़ को 6 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा गया है.

9.75 करोड़ में बिका ये कीपर-बल्लेबाज़

Jonny Bairstow को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा है. हम बता दें की खिलाडी का बेस प्राइस सिर्फ 1.5 करोड़ रखा गया था लेकिन खिचातानी में चलते अपने बेस प्राइस से 6 गुना ज्यादा 9.75 करोड़ की कीमत पर विकेटकीपर को खरीदा गया है. पिछले साल जोंनी सनराइज़र्स के लिए खेले थे. पिछले साल UAE में खेले गये आईपीएल में जोनी ने हिस्सा नहीं लिया था जिसके चलते उनको रिटेन नहीं किया गया है.

अब तक का आईपीएल सफ़र

इंग्लैंड के इस क्रिकेटर को पिछले 3 आईपीएल सीज़न में ही खेलने का मौका मिला है. छोटे आईपीएल करियर में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने आईपीएल की शुरुआत हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)  की टीम से की थी. अच्छे प्रदर्शन के चलते अगले साल भी टीम ने उनको रिटेन किया था. अभी तक खेले गये 28 मैचों में उन्होंने 41 के बेहतरीन औसत से 1000 से भी ज्यादा रन बनाये है. इनमें 1 शतक और 7 अर्धशतक भी शामिल है.

Exit mobile version