Posted inक्रिकेट

IPL Auction 2022: हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करेंगे Tim David, मुंबई इंडियंस ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में किया शामिल

Ipl Auction 2022: हार्दिक पांड्या की कमी को पूरा करेंगे Tim David, मुंबई इंडियंस ने मोटी रकम देकर अपनी टीम में किया शामिल

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL 2022 Auction) का आज दूसरा दिन है। जहां पहले दिन देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर भारी रकम की बरसात हुई तो वहीं आज भी इसी प्रतिक्रिया को जारी किया जा रहा है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज टिम डेविड (Tim David) पर जमकर पैसों की बौछार हुई है। मुंबई इंडियंस ने सबसे ऊंची बोली लगाते हुए टिम डेविड को अपने खेमे में कर लिया है। वहीं इस दौरान कई और फ्रेंचाईजियों ने भी इस खिलाड़ी पर बोली लगाई थी, लेकिन मुंबई इंडियंस सबको पीछे छोड़ते हुए इस जंग में कामयाब हुई। आइए जानते है कितनी कीमत लुटाकर मुंबई ने डेविड को अपने टीम के साथ जोड़ा है।

Tim David पर मुंबई इंडियंस ने पानी की तरह बहाया पैसा

मिडिल ऑर्डर से लेकर फिनिशर तक की भूमिका में दमदार प्रदर्शन की काबिलियत रखने वाले टिम डेविड (Tim David) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने सबसे ऊंची बोली लगाते हुए  8.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनकी बेस प्राइस 40 लाख रुपये थी।दरअसल जब नीलामी के दौरान टिम डेविड का नाम सामने आया तो सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई। जिसके बाद कोलकाता नाइटराइडर्स भी बोली में शामिल हो गई। उसके बाद फिर लखनऊ सुपरजाएंट्स ने भी उन पर दांव लगाया। और इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स ने भी टिम डेविड पर बोली लगाई। जिसके बाद आखिरी में टिम डेविड पर मुंबई इंडियंस ने सबसे ऊंची बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया। इसके साथ ही ये कहा जा रहा है कि ये प्लेयर हार्दिक पांड्या की कमी महसूस नहीं होने देगा।

वहीं पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने डेविड (Tim David) को अपनी टीम में शामिल किया था। उन्हें यूएई में खेले गए IPL 2021 सीजन के दूसरे चरण के लिए RCB ने फिन ऐलन के रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया था। हालांकि, लंबे कद के इस विस्फोटक बल्लेबाज को सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला, जिसमें वह सिर्फ 1 रन ही बना सके थे। पिछले सीजन की निराशा के बावजूद डेविड ने फिर नीलामी के लिए नाम रजिस्टर कराया और अपना बेस प्राइस 40 लाख रुपये रखा था।

टिम डेविड का खेल प्रदर्शन

अगर बात करें डेविड (Tim David) के खेल प्रदर्शन की तो बता दें डेविड को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तो कम ही लोगों ने देखा है, लेकिन उनको सबसे ज्यादा पहचान मिली है फ्रेंचाइजी क्रिकेट से। इस धुआंधार बल्लेबाज और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर ने बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, टी20 ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंटों में अपना जलवा बिखेरा है। हाल के दिनों में वह पीएसएल में मुल्तान सुल्तान्स की ओर से खेल रहे हैं, जहां 6 पारियों में उन्होंने 65.6 की औसत और 207 के हैरतअंगेज स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए हैं। वह 18 छक्के भी जमा चुके हैं। वैसे अपने टी20 करियर में डेविड ने 84 मैच खेले हैं, जिसमें 34.8 की औसत और 159 के स्ट्राइक रेट से 1884 रन उनके खाते में आए हैं।

Exit mobile version