Posted inक्रिकेट

IPL Auction 2022: Yash Dayal पर मेहरबान हुई गुजरात टाइटंस, जानें कितनी कीमत लुटाकर फ्रेंचाईजी ने इस प्लेयर को खरीदा

Ipl Auction 2022: Yash Dayal पर मेहरबान हुई गुजरात टाइटंस, जानें कितनी कीमत लुटाकर फ्रेंचाईजी ने इस प्लेयर को खरीदा

बेंगलुरु में चल रही मेगा नीलामी का आज दूसरा और आखिरी दिन है। जहां पहले दिन सभी खिलाड़ी पर बड़ी बोली लगाई गई तो वहीं आज भी नीलामी के आखिरी दिन एक बार फिर कई खिलाड़ियों की किस्मत बदलती हुई दिखाई दे रही है। इस बीच प्रयागराज जिले के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल (Yash Dayal)की आईपीएल 2022 में लॉटरी लग गई है। दरअसल इस अनकैप्ड प्लेयर को अपनी टीम से जोड़ने के लिए आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच लंबी बिडिंग वॉर चली, जिसके बाद आखिर में गुजरात टाइटंस यश दयाल (Yash Dayal) को अपनी टीम के साथ जोड़ने में कामयाब रही। आइये आपको बताते है यश दयाल पर कितने पैसो की बरसात हुई है।

गुजरात टाइटंस ने Yash Dayal पर जताया भरोसा

दरअसल दूसरे दिन की नीलामी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर यश दयाल (Yash Dayal) का भी भविष्य तय हो गया है। जहां ऑक्शन के दौरान महज 24 साल के इस तेज गेंदबाज को अपनी टीम से जोड़ने के लिए आरसीबी और गुजरात टाइटंस में लंबी बिडिंग वॉर चली। लेकिन, आखिर में यश दयाल (Yash Dayal) को गुजरात टाइटंस खुद से जोड़ने में कामयब रही। इस तेज गेंदबाज को गुजरात टाइटंस ने 3 करोड़ 30 लाख की रकम देकर खरीद लिया है, वहीं देखा जाए तो उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये ही था।

नई फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस को दयाल से होगी ज्यादा उम्मीद

अगर बात करें 24 साल के इस युवा प्लेयर के खासियत की तो तेज गेंदबाज हो के साथ ही गेंद को किस तरह से स्विंग कराना है इसके बारे में भी वो अच्छी तरह से जानते हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भी प्रभावित किया है। शायद यह बड़ा कारण है कि मेगा ऑक्शन में नई टीम गुजरात टाइटंस ने उन पर बड़ा दांव खेला है। पहली बार उन्हें ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख की मोटी रकम मिली है। ये यश दयाल (yash dayal) का डेब्यू सीजन होगा. साथ ही उम्मीद होगी कि अपनी इस नीलामी की कीमत को साबित करें।

यश दयाल का चार साल पहले हुआ था  अंडर 23 में चयन


यश दयाल (Yash Dayal) ने अपने क्रिकेट की शुरुआत प्रयागराज से की. चार साल पहले यानी कि साल 2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 बोर्ड ट्राफी में इनका चयन हुआ। इसके बाद यश ने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का दिल जीत लिया. उसके बाद लगातार उत्तर प्रदेश की टीम के विभिन्न ट्राफी और टूर्नामेंट में खेलते नजर आए। स्विंग के साथ तेज रफ्तार के लिए जाने जाने वाले यश दयाल ने चार वर्ष के अंदर अपनी गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश से लेकर भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों को भी प्रभावित किया है।

Exit mobile version