3.सैम कुर्रन
इस लिस्ट में तीसरे और आखिरी नंबर पर इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर सैम कुर्रन का नाम आता है। टी20 वर्ल्ड कप में कोहराम मचाने वाले कुर्रन उन खिलाड़ियों में से एक है जो अकेले अपने दम पर पूरा मैच जिताने का हौसला रखते है। वहीं, गेंदबाजी के साथ कुर्रन बल्लेबाजी में भी कम नहीं हैं। इस का नमूना सभी ने टी20 में बखूबी देखा था। ऐसे में काफी लंबे समय से जीत की आस में आरसीबी मिनी ऑक्शन (IPL Auction 2023) में कुर्रन जैसे युवा आलराउंडर को अपनी टीम में शामिल कर सकती है। फिर चाहे उसके लिए आरसीबी को कितनी ही बड़ी कीमत चुकानी पड़े।
यह भी पढ़िये :
बेन स्टोक्स पर पंजाब किंग्स खेलेगी बड़ा दांव, किसी भी किमत पर अपने खेमे में करना चाहेगी शामिल|