Posted inक्रिकेट

IPL के सबसे महंगे ट्रेड, करोड़ों लेकर भी निकले फ्लॉप, टीमों ने पकड़ लिया सिर

Ipl Ke Sabe Mehnge Trade Jo Nike Flop
IPL ke sabe mehnge trade jo nike flop

IPL :  इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL) की ऑक्शन की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. हालांकि उससे पहले सभी 10 टीमों के लिए ट्रेडिंग विंडो खुलने वाली है. जिसके तहस सभी टीमें अपने पसंद के खिलाड़ियों को ट्रेड कर सकती है. लेकिन , राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच संजू सैमसन (Sanju Samson) को लेकर ट्रेडिंग की चर्चा है. लेकिन तक इस ट्रेड पर अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल, आज हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो ट्रेड के द्वारा टीमों में शामिल किए गए, लेकिन वह सिर दर्द बन गए.

1.कैमरून ग्रीन

Ipl

लिस्ट में पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का नाम है. उन्हें आईपीएल 2024 (IPL) में मुंबई इंडियंस से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में ट्रेड किया गया था. जिसके लिए आरसीबी ने 17 करोड़ 50 लाख रुपए चुकाए थे. इस सीजन कैमरून ग्रीन ने 12 मैचों में 255 रन बनाए और 10 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में ग्रीन का हाइएस्ट स्कोर 46 रहा, जोकि उनके प्राइस टैग के हिसाब से बिल्कुल कमतर था. वहीं, साल 2025 में कैमरून ग्रीन आईपीए की नीलमी से बाहर हो गए थे. क्योंकि वह पीठ की चोट से जूझ रहे थे.

2. हार्दिक पांड्या

Ipl

लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम मौजूद हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास के दूसरे सबसे महंगे ट्रेड रहे हैं. वह ट्रेडिंग डील में गुजरात टाइंट्स की कप्तानी छोड़कर मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे. लेकिन इस ट्रेडिंग में हार्दिक को करोड़ों का फायदा हुआ था. उन्हें मुंबई इंडियंस द्वारा 15 करोड़ रुपए दिए गए थे. लेकिन साल 2024 में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हार्दिक ने 13 मैचों में 216 रन बनाए और गेंदबाजी करने में 11 विकेट लिए. वहीं, रोहित शर्मा की कप्तानी छिनने की वजह से भी हार्दिक को भारतीय फैंस की नफरत का सामना करना पड़ा. लिहाजा, इतिहास की अब तक की सबसे चर्चित ट्रेडिंग हार्दिक पांड्या की रही.

3.दिनेश कार्तिक

Ipl

लिस्ट में तीसरे और, आखिरी नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक का नाम मौजूद हैं. उन्हें साल 2012 आईपीएल (IPL) सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब ने मुंबई इंडियंस के साथ ट्रेड किया गया था. इस ट्रेड के तहत दिनेश को 12 करोड़ 40 लाख मिले थे. इस सीजन में पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने 14 मुकाबरों में 111.74 की स्ट्राइक रेट से 238 रन बनाए थे. लेकिन मोटी रकम होने के बावजूद उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा.

ये भी पढ़िये : IPL 2026 ऑक्शन में ये 5 अनुभवी स्टार्स रह जाएंगे अनसोल्ड, कोई भी फ्रेंचाइज़ी नहीं लगाएगी बोली

IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version