Posted inक्रिकेट

भयंकर बल्लेबाजी से मचाई दहशत, लेकिन किस्मत ने दिया धोखा, आज तक IPL ट्रॉफी नहीं जीत सके ये 5 स्टार्स

Ipl Ki Trophy Nahi Jeet Paaye Hain Yeh 5 Players
IPL ki trophy nahi jeet paaye hain yeh 5 players

IPL:  आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचाया है. किसी ने नेशनल टीम में जगह बनाई, तो किसी ने इतिहास रचा. वहीं, कुछ दिग्गज खिलाड़ी बदकिस्मत भी रहे. जिन्होंने रन भी खूब बनाए लेकिन कभी ट्रॉफी तक नहीं पहुंच पाए. 2008 से लेकर 2025 तक का सफर तय करने के बाद इन खिलाड़ियों का आईपीएल (IPL) ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा है. इस लिस्ट में कई खिलाड़ियों के नाम मौजूद हैं. जिसमें भारतीय दिग्गज से लेकर विदेशी तक शामिल हैं. चलिए तो जानते हैं आगे इन खिलाड़ियों के बारे में…….

1. केएल राहुल

केएल राहुल भारतीय टीम और आईपीएल (IPL) के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. जिन्होंने अपने बल्ले के साथ विकेटकीपिंग में शानदार प्रदर्शन किया है. केएल राहुल अब तक आईपीएल के 145 मैचों में 5222 रन बना चुके  हैं, जिसमें उन्होंने कई रिकॉर्ड भी बनाए. बता दें कि अब तक केएल राहुल पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और आरसीबी जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं. इसके बावजूद वह अब तक आईपीएल के चैंपियन नहीं बन पाए हैं.

2. एबी डीविलियर्स 

एबी डीविलियर्स

साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स का नाम जादूगर बल्लेबाजों में गिना जाता है. उन्होंने आईपीएल के 184 मैचों में 5162 रन बनाए. इस दौरान दुनिया ने उनके हेलिकॉप्टर शॉट्स, बैकफुट कवर ड्राइव और हर शॉट्स देखें. डीविलियर्स को भारत में भी बहुत प्यार मिला. दिल्ली डेयरडेविल्स और आरसीबी के लिए खेल चुके 41 साल के एबी डीविलियर्स का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीतने के सपना अधूरा ही रह गया.

3. क्रिस गेल 

दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाने वाले क्रिस गेल ने 184 मैचों में 4965 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 6 अर्धशतक भी शामिल हैं. लेकिन अफसूस तूफानी बल्लेबाजी करने के बावजूद गेल आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी नहीं उठा सके हैं. वह कोलकाता, बैंगलोर और पंजाब जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

4. ऋषभ पंत

Ipl

28 साल के ऋषभ पंत टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़िययों में शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल में 2016 में डेब्यू किया था. पंत अब तक आईपीएल में 177 मैचों में 4704 रन बना चुके हैं. वह अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं. ऋषभ पंत ने कई मौकों पर अकेले मैच का रूख भी पलटा है. लेकिन अब तक वह आईपीएल (IPL) की ट्रॉफी को हाथ नहीं लगा पाए हैं.

5.संजू सैमसन 

संजू सैमसन ना सिर्फ एक क्लासिक बल्लेबाज हैं, बल्कि लकी भी हैं. उन्होंने आईपीएल में 177 मैचों में 4704 रन बनाए हैं. सैमसन ने आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की टीम वैल्यू बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए लाजवाब कप्तानी के साथ शानदार बल्लेबाजी भी की है. लेकिन अभी तक वह ट्रॉफी नहीं जीत नहीं पाए हैं. हालांकि आईपीएल फ्रेंचाइजियों की नजर में संजू सैमसन किसी हीरे से कम नहीं हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स ने शुरू की साफ-सफाई! IPL 2026 से पहले 5 खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है

IPL 2026: इन 5 खिलाड़ियों को दिल्ली कैपिटल्स कर रही है रिलीज, फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क और.…….

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...

Exit mobile version