इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी का आज दूसरा दिन है। जहां पहले दिन 10 मार्की प्लेयर्स समेत 74 खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गई तो वहीं अभी कई दिग्गजों खिलाड़ियों पर बोली लगनी बाकी है। बेंगलुरु में चल रही नीलामी के दूसरे दिन का आगाज हो गया है। इस बीच टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज अंजक्यि रहाणे(Ajinkya Rahane) को अपने बेस प्राइस पर ही बिकना पड़ा। इन्हें अपने खेमे में करने के लिए सिर्फ कोलकता नाइटस राइजर्स ने बोली लगाई। जिसके बाद ये केकेआर के पाले में चले गए ।आइये जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से केकेआर टीम ने कितने की बोली लगाकर रहाणे को खरीदा।
Ajinkya Rahane को मिला केकेआर का साथ
दरअसल IPL 2022 मैगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था। जिसके बाद आज नीलामी के दूसरे दिन अंजिक्य रहाणे को केकेआर ने उनके बेस प्राइज पर ही खरीद लिया है। बता दें टेस्ट छवि वाले इस बल्लेबाज ने टी-20 मुकाबलों में यादगार पारियां जरूर खेली हैं। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखते हुए ऑक्शन में केकेआर के अलावा किसी फ्रेंचाईजी ने उन पर बोली नहीं लगाई।
Ajinkya Rahane का आईपीएल करियर
अगर बात करें अजिंक्य रहाणे(Ajinkya Rahane) आईपीएल के करियर की तो बता दें आईपीएल के पहले सीजन से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत राजस्थान रॉयल्स टीम से की थी। रहाणे के पास 151 आईपीएल मैच खेलने का अनुभव है। जिसमें उन्होंने 122 के स्ट्राइक रेट के साथ 3941 रन बनाए हैं। इसके अलावा रहाणे के नाम आईपीएल में 2 शतक और 28 अर्धशतक भी हैं।