IPL Mega Auction 2022: आईपीएल2022 के 15वें सीजन के लिए तैयारिया चल रहीं है. सभी टीमें मेगा ऑक्शन के लिए तैयार है. नियम के अनुसार आईपीएल की 8 टीमों ने अपने चार खिलाड़ी चुन लिए है, बाकी खिलाड़ियों के चयन के लिए मेगा ऑक्शन में उतरना होगा. पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके केएल राहुल, अब आईपीएल की किसी नई टीम में नज़र आ सकते है.
केएल राहुल को खरीदने के लिए इस टीम ने कर दी पैसों की बरसात
IPL Mega Auction 2022 केएल राहुल के पैसों के हिसाब से अच्छा हो सकता है. क्योंकि लखनऊ की टीम ने केएल को खरीदने के लिए IPL के इतिहास का सबसे महंगा ऑफर दे दिया. अगर इस खिलाड़ी ने लखनऊ के स्वीकार कर लिया. टीम की कमान अपने हाथों में ले ली, तो यह फ्रेंचाइजी केएल राहुल पर पैसे की बरसात कर देगी. आईपीएल के इतिहास में किसी खिलाड़ी को अब तक सबसे अधिक मिलने वाली धनराशि होगी. इससे पहले रायल चैलेंजर्स बैगलोर की टीम की कमान संभाल चुके विराट कोहली टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. 2018 से 2018 तक उनकी सैलरी 18 करोड़ रुपये थी.
उनकी ये योग्यता देखते हुए लखनऊ की टीम उन पर दांव लगाना चाहती है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में राहुल सबसे महंगे खिलाड़ी होने जा रहे हैं. लखनऊ की टीम की कप्तानी का आफर उन्होंने स्वीकार किया तो बतौर सैलरी 20 करोड़ की रकम दी जाएगी. RPSG ग्रुप जिन्होंने लखनऊ टीम का मालिकाना हक हासिल किया है. राहुल को टीम के साथ जुड़ने का आफर दिया है. आरपी राजीव गोयनका ने 7000 करोड़ की उंची रकम देकर टीम हासिल की है.
लखनऊ की कमान संभाल सकते है केएल राहुल
पंजाब किंग्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं. वहीं केएल राहुल को लखनऊ टीम का कप्तान बनाना चाहती है. क्योंकि पंजाब ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल काफी प्रतिभाशाली है. बल्लेबाज होने के साथ में कई तरीके से योगदान करते हैं ओपनिंग के साथ में लखनऊ टीम का कप्तानी का जिम्मा भी संभालते हैं. टीम में उनके इन्हीं योगदान को देखते हुए कई फ्रेंचाइजी टीम उनपर दांव लगाना चाहती है. जिससे लखनऊ का सफर इस टूर्नामेंट में अच्छा गुजर चुके.