इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का मेगा आक्शन अब खत्म हो चुका है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों को उम्मीद से ज्यादा पैसे मिले तो वहीं एक खिलाड़ी ऐसा था जिसकी उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है। वह और कोई नहीं भारतीय गेंदबाज एस. श्रीसंत (S. Sreesanth) ही हैं, जिन्हें इस नीलामी में शार्टलिस्ट तो किया गया था लेकिन उनका नाम नहीं आया। इस नीलामी में भी उनका आईपीएल खेलने का सपना चकना चूर हो गया। लेकिन इसके बाद अब S. Sreesanth ने एक पोस्ट शेयर कर एक टूर्नामेंट में मौका मिलने की उम्मीद जताई है।
S. Sreesanth को नहीं मिला आईपीएल में चांस
दरअसल टीम इंडिया की तरफ से दो विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे गेंदबाज श्रीसंत को आइपीएल 2022 के मेगा आक्शन में मौका नहीं मिल पाया है। इस गेंदबाज का नाम आइपीएल की नीलामी में उतरने के लिए ड्राफ्ट किया था और उनका नाम आखिरी 590 खिलाड़ियों की लिस्ट में भी था। फिर भी श्रीसंत (S. Sreesanth) का नाम नीलामी के दौरान आक्शन में नहीं लिया गया। एक्सलेरेट ऑक्शन की वजह से नाम शार्टलिस्ट किए जाने के बावजूद भी उनका नाम ऑक्शन हॉल में नहीं पहुंच पाया। जिसके बाद उनके फैंस और उन्हें काफी बड़ा झटका लगा है।
श्रीसंत ने अब इस टूर्नामेंट में जताई उम्मीद
Gods grace and lots of hard work and perseverance..thanks a lot to each and everyone of u for keeping faith in my ability..Great to be back in whites❤️🙏🏻✌🏻🇮🇳🏏just the beginning..gonna keep giving my very best every single moment ❤️🏏✌🏻💯#humbled #skyisnotthelimit #love #bcci pic.twitter.com/IfJLPzC1kU
— Sreesanth (@sreesanth36) February 13, 2022
बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय नीलामी के बाद एस श्रीसंत (S. Sreesanth) ने सोशल मीडिया पर केरल की रणजी ट्रॉफी ड्रेस में खुद की फोटो शेयर की है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में वापसी की उम्मीद जताई है। साल 2013 में आईपीएल में कथित स्पॉट फिक्सिंग मामले में फंसने के बाद से ही श्रीसंत क्रिकेट से दूर हैं। उन पर पहले लाइफटाइम बैन लगाया था, जिसे घटाकर बाद में 7 साल का कर दिया गया था। अब श्रीसंत को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में केरल ने अपनी रणजी ट्रॉफी की 24 सदस्यीय टीम में जगह दी है।
9 साल के बाद आईपीएल में था वापसी का इंतजार
बता दें श्रीसंत (S. Sreesanth) 9 साल के इंतजार के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट में वापसी का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने साल 2013 में पिछला फर्स्ट क्लास मैच खेला था। ईरानी कप में शेष भारत के लिए वह मुंबई के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। रणजी ट्रॉफी में बाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन बेबी इस सीजन केरल की अगुआई करेंगे। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज विष्णु विनोद को केरल टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।
श्रीसंत का आईपीएल करियर
श्रीसंत (S. Sreesanth) ने आईपीएल में 44 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 44 विकेट दर्ज हैं। वह इस टी20 टूर्नामेंट में किंग्स इंलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं. वह आईपीएल में 2008 से 2013 तक खेले। श्रीसंत पिछले साल केरल के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में खेले थे। उन्होंने 6 पारियों में 24.38 के औसत से कुल 13 विकेट चटकाए थे।