Hardik Pandya

आईपीएल 2022 के 51 वें मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में बीते दिन यानी 6 मई को खेला गया। जहां मैच के आखिरी ओवर में कांटेदार टक्कर ने मैच को और भी ज्यादा रोमांचक बना दिया। वहीं मैच में मुंबई टीम को 5 रनों से जीत मिली। भले ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन कप्तान Hardik Pandya इस मैच की वजह से काफी सुर्खिया बटोर रहे है। बता दें Hardik Pandya तिलक वर्मा को नो बॉल पर बुलेट थ्रो कर आउट किया। आइये दिखाते है ये नजारा।

Hardik Pandya की बुलेट थ्रो के आगे नहीं टिके तिलक वर्मा

दरअसल पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई टीम की शानदार बल्लेबाजी देखी गई। जहां मैच में कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन दोनों अच्छी ओपनिंग करते नजर आए। तो वहीं मैच का 19वां ओवर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।

गुजरात की हार के बावजूद कप्तान हार्दिक पंड्या सुर्खियों में है। ऐसा इसिलए क्योंकि हार्दिक ने फील्डिंग के दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज तिलक वर्मा को शानदार थ्रो पर रन आउट किया। बता दें मुंबई की पारी के 19वें  ओवर में लॉकी फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए गंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो मारा और गेंद विक्ट्स पर जाकर लगी। तिलक वर्मी क्रीज में पहुंचने से कुछ इंच दूर रहे गए और जिसके बाद उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

मुंबई टीम ने लिया Hardik Pandya से बदला

इसके साथ ही बल्लेबाजी करने आई गुजरात टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) से मुंबई ने बदला लिया। जहां गुजरात की पारी के 18वें ओवर में रिले मरेडिथ की गेंद मिलर के बल्ले का किनारा लेकर विकेट्स के पीछे गई, जिसके बाद हार्दिक और मिलर सिंगल रन लेने के चलते दौड़े। इसी बीच विकेटकीपर ईशान ने अंडर आर्म थ्रो किया और हार्दिक पांड्या को आउट किया।