Posted inक्रिकेट

MIvsCSK: मुंबई और चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से ये सलामी जोड़ी करेंगी पारी का आगाज, जानें कौन-सी जोड़ी बिखेरेगी जलवा?

Mivscsk

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वें सीजन काफी अलग अंदाज में नजर आ रहा है। जहां अभी तक हुए मुकाबलों में आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई टीम अपना खाता खोलने में नाकाम दिख रही है, तो वहीं नई टीमें धमाकेदार अंदाज में अपना जलवा बिखेरने में लगी हुई है। बता दें इस सीजन Mumbai Indians अपने 6 मुकाबलों में फ्लॉप रही। वहीं अब मुंबई टीम का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (MIvsCSK) के खिलाफ कल यानी 21 अप्रैल को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है, जहां मुंबई टीम अंक तालिका में सबसे निचले यानी 10वें पायदान पर विराजमान है, तो वहीं चेन्नई टीम एक जीत के साथ 9वें स्थान पर पहुंची है। ऐसे में कल मुकाबले में सलामी जोड़ी का रोल काफी खास होगा, आइये जानते है (MIvsCSK) किन खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखा जाएगा।

MIvsCSK: ये हो सकती है मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी

1. रोहित शर्मा- ईशान किशन

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कल होने वाले मुकाबले में मुंबई की ओर से ओपनिंग के तौर पर रोहित शर्मा और ईशान किशन का उतरना तय है। दोनों ही प्लेयर अपने विस्फटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी में अभी तक पहले मैच को छोड़ दिया जाए तो निरंतरता नहीं दिख रही है। अच्छी शुरूआत के बाद भी वो अपना विकेट देकर वापस पवेलियन लौट रहे हैं। तो वहीं ईशान किशन ने अभी तक लगभग सलामी बल्लेबाज के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है।

हालांकि पिछले मैच में ईशान किशन का बल्ला खामोश नजर आया। वो महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसलिए अगर चेन्नई के खिलाफ टीम को जीत हासिल करनी है और 7वीं हार से बचना है तो इन दोनों ओपनर को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाना होगा।

MIvsCSK: ये हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स की सालामी जोड़ी

2. ऋतुराज गायकवाड़ – रॉबिन उथप्पा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से काफी जबरदस्त पारी देखने को मिली। जहां उन्होंने पिछले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ काफी शानदार फॉर्म में नजर आए। बता दें गायकवाड़ ने गुजरात के खिलाफ दमदार अर्धशतक जड़ा। उनके बल्ले से पचासा उस समय निकला जब टीम मुश्किलों में थी। उन्होंने इस मैच में 48 गेंदों का सामना किया और 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 73 रन बनाकर यश दयाल का शिकार बन गए।

वहीं ऋतुराज गायकवाड़ के जोड़ीदार रॉबिन उथप्पा समय का पहिया पीछे की ओर घुमाते हुए धांसू फॉर्म में नजर आ रहे हैं। लेकिन पिछले मुकाबलें में गुजरात टाइटंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन फ्लॉप नजर आया। जहां रोबिन उथप्पा 10 गेंदों में तीन रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। जिसके चलते टीम को अच्छा स्टार्ट नहीं मिल पाया। ऐसे में इन्हें कल होने वाले मुकाबले में जडेजा एक बार फिर से मौका देना चाहेंगे।

Exit mobile version