Posted inक्रिकेट

IPL का सबसे गरीब कप्तान है ये खिलाड़ी, लेकिन शतक ठोकने में है माहिर, जड़ चुका है 40 शतक

Ipl-Poorest-Captain-But-Is-Expert-In-Scoring-Centuries

IPL: कुछ दिनों में आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत होने वाली है जिसके लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ क्रिकेट प्रशंसक भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. आपको बता दे कि इस सीजन के लिए कई टीमों ने नए कप्तान की घोषणा की है. वहीं कई खिलाड़ियों की अदला बदली भी हुई है. इसी वजह से इस सीजन का रोमांच और भी ज्यादा दुगना हो चुका है.

एक तरफ ऋषभ पंत इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी के साथ सबसे महंगे कप्तान रहे लेकिन आज हम एक ऐसी मजबूत टीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने इस सीजन का सबसे गरीब कप्तान खरीदा है.

ये है IPL के सबसे गरीब कप्तान

हम आईपीएल के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अजिंक्य रहाणे हैं जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन के लिए नया कप्तान बनाया है. इस खिलाड़ी को केवल 1.5 करोड रुपए में टीम ने अपने स्क्वाड में शामिल किया. श्रेयस अय्यर को रिलीज करने के बाद इन्हें कप्तानी सौपी गई, जबकि श्रेयस अय्यर को पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12.15 करोड़ में खरीदा था.

ऐसे में अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाकर टीम ने अपने 10.75 करोड रुपए बचा लिए हैं. इस खिलाड़ी के पास कप्तानी करने का काफी अच्छा अनुभव है.

शतक ठोकने में माहिर है रहाणे

भले ही अजिंक्य रहाणे को इस सीजन के लिए एक कप्तान के रूप में उतनी रकम नहीं मिली जितनी मिलनी चाहिए थी लेकिन यह खिलाड़ी जब बल्ले से कहर मचाने लगता है तो इनके आगे अच्छे-अच्छे गेंदबाज की हवा टाइट हो जाती है.घरेलू क्रिकेट में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 शतक लगाने का काम किया है.

रणजी ट्रॉफी के इस सीजन रहाणे ने 12 पारियों में 437 रन बनाए हैं जहां इस खिलाड़ी को मिली गई कम रकम से इन्हें बिल्कुल भी कम नहीं आंकना चाहिए.

घरेलू क्रिकेट में किया शानदार प्रदर्शन

इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. यही वजह है कि वह अपने अनुभव से इस बार कोलकाता को फिर से आईपीएल (IPL) का खिताब जीताने की कोशिश करेंगे. टीम इंडिया के लिए आखिरी बार जुलाई 2023 में यह खिलाड़ी मैदान पर उतरे थे लेकिन इसके बाद खराब फार्म के कारण उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया, जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट और काउंटी क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया और आज उनकी शानदार प्रदर्शन का ही नतीजा है कि उन्हें डिफेंडिंग चैंपियन ने कप्तान के रूप में चुना है.

Read Also: विराट कोहली के करीबी दोस्त की IPL 2025 में वापसी, संन्यास के 5 साल बाद मिली सरप्राइज एंट्री

Exit mobile version