Posted inक्रिकेट

4 ओवर में लुटा दिया 73 रन, इस भारतीय गेंदबाज के नाम है IPL का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, फिर भी खेलता है हर सीजन

Ipl-This-Indian-Bowler-Has-The-Most-Shameful-Record-Yet-He-Plays-Every-Season

हर साल आईपीएल (IPL) में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते नजर आते हैं, जिसे देखकर क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होता है, पर आज हम आईपीएल के ऐसे रिकॉर्ड की बात करने जा रहे हैं जिसमें एक खिलाड़ी ने चार ओवर में 73 रन लुटाने का काम किया और बदले में कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी.

यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करने वाला भारत का एक गेंदबाज की इस मुकाबले में बल्लेबाजों के हाथों जमकर कुटाई हुई थी, जिन्होंने आईपीएल (IPL) में अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया है. इसके बावजूद भी हर साल इन्हें आईपीएल में खेलते हुए देखा जाता है.

IPL: इस खिलाड़ी ने लुटा दिए 4 ओवर में 73 रन

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहित शर्मा है, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में चार ओवर में 73 रन लुटाने का काम किया था. बदले में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. जब दिल्ली कैपिटल्स की पारी का आखिरी ओवर चल रहा था, तब मोहित शर्मा ने 31 रन खर्च किए.

इस ओवर में ऋषभ पंत ने चार छक्के लगाए थे. दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में मोहित ने पहले ओवर में 12 रन दिए. इसके बाद दो ओवर में 30 रन खर्च किए और पारी के अंतिम ओवर में उन्होंने 31 रन लुटा दिए जिनके इस ओवर में चार छक्के और एक चौके लगे.

IPL इतिहास का सबसे महंगा बोलिंग स्पैल

आईपीएल इतिहास में अगर सबसे महंगा बोलिंग स्पेल देखा जाए तो वह मोहित शर्मा के नाम दर्ज है जो उन्होंने साल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलते हुए लगाया था. इससे पहले यह रिकॉर्ड सनराइजर्स हैदराबाद के बेसिल थंपी के नाम था जिन्होंने 2018 में बेंगलुरु के खिलाफ यह शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया और बिना कोई विकेट हासिल किये 70 रन गंवा दिया. इसके अलावा इसमें यश दयाल और रिस टॉपले जैसे खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है.

ऐसा रहा आईपीएल में प्रदर्शन

इस मुकाबले में मोहित शर्मा ने जिस तरह की गेंदबाजी की उसका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने भरपूर रूप से फायदा उठाया. ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन बनाए और उन्होंने केवल 19 गेंद में मोहित के खिलाफ 62 रन बनाएं. मोहित शर्मा ने 2013 में आईपीएल डेब्यु किया जिन्होंने अभी तक 108 मैंचो में 129 विकेट लेने का काम कर चुके हैं.

Read Also: एशिया कप 2025 के लिए फिक्स हुई टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव कप्तान, तो इस दिग्गज को मिली उपकप्तानी

Exit mobile version