Posted inक्रिकेट

अर्श से फर्श पर आया इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, कभी था IPL का महंगा खिलाड़ी, लेकिन अब पेट पालने के लिए बना नेट बॉलर

Ipl

IPL: क्रिकेट एक ऐसा खेल माना जाता है जिसमें खिलाड़ी अगर शानदार प्रदर्शन करें तो कुछ ही सालों में वह एक नए मुकाम पर पहुंच जाते हैं और उनकी जिंदगी में कई बदलाव भी देखने को मिलते हैं, लेकिन इसके विपरीत खिलाड़ियों को बुरे दौर का भी सामना करना पड़ता है. आज हम भारत के ऐसे ही एक खिलाड़ी की बात करने जा रहे हैं, जिसका करियर अर्श से फर्श पर पहुंच गया. यह नाम इतना चौंकाने वाला है कि कभी यह आईपीएल (IPL) का सबसे महंगा खिलाड़ी हुआ करता था.

IPL: अर्श से फर्श पर पहुंचा इस खिलाड़ी का करियर

हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर हैं, जो काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और बीसीसीआई अब उन्हें टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोच रही है. यह खिलाड़ी कभी भारत के लिए गेम चेंजर साबित हुआ करता था. मगर अब पेट पालने के लिए यह खिलाड़ी मोहताज है. यही वजह है कि आईपीएल (IPL) के इस महंगे खिलाड़ी को जब इस बार किसी ने भाव नहीं दिया तो इन्होंने नेट बोलर बनने का विकल्प चुना.

IPL की नीलामी में रहे अनसोल्ड

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 की नीलामी में शार्दुल ठाकुर पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई, जबकि उन्हें उम्मीद थी कि इस बार आईपीएल (IPL) में उन पर फ्रेंचाइजी द्वारा बड़ी-बड़ी बोली लगाई जाएगी. हालांकि बिना किसी टीम के खरीदे जाने के बावजूद भी लखनऊ के लिए शार्दुल खेलते नजर आ सकते हैं.

उन्हें हाल ही में टीम के ट्रेनिंग कैंप में स्पौट किया गया जो लखनऊ की ट्रेनिंग जर्सी में भी नजर आए. चेन्नई सुपर किंग, दिल्ली कैपिटल, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल चुके शार्दुल ठाकुर के पास इस बार अपने आप को साबित करने का बेहतरीन मौका होगा.

पेट पालने के लिए बना नेट बॉलर

शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई के लिए खेलते नजर आते हैं जिन्होंने पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग के लिए आईपीएल (IPL) में खेला लेकिन इस बार उनकी टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. शार्दुल की किस्मत इतनी बुरी थी कि चेन्नई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें कोई भी खरीदार नहीं मिला जबकि उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए 9 मैचो में 15 विकेट लिए हैं.

Read Also: IPL 2025 शुरू होने से पहले इस टीम पर टुटा दुखों का पहाड़, बुलेट ट्रेन की रफ़्तार से गेंदबाजी करने वाला खिलाड़ी हुआ बाहर

Exit mobile version