Posted inक्रिकेट

PHOTOS: आमिर खान के तलाक के बाद, बॉयफ्रेंड संग शॉपिंग पर निकलीं आयरा खान- देखें तस्वीरें

Photos: आमिर खान के तलाक के बाद, बॉयफ्रेंड संग शॉपिंग पर निकलीं आयरा खान- देखें तस्वीरें

आमिर खान की बेटी आयरा खान को मुंबई की सड़कों पर देखना आम बाद नहीं है. आमिर खान की बेटी आयरा खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और अपनी लाइफ को भी प्राइवेट रखती दिखाई देती हैं.

आज आयरा खान को बांद्रा में बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के हाथ में हाथ डाले चलते देखा गया. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं, वहीं उनके फैन पेज पर भी ये फोटोज देखने को मिल रही है.

पिता के तलाक के बाद बॉयफ्रेंड संग शॉपिंग पर निकली आयरा खान

आयरा खान के पिता आमिर खान और किरण राव से तलाक की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, बेटी आयरा खान को अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ बांद्रा में देखा गया.

आपको बता दें आयरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिन्हें वह पिछले कुछ समय से डेट कर रही हैं.

आयरा के आउटफिट की बात करें तो वे ब्लू स्कर्ट, व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक श्रग में नजर आईं, वहीं बॉयफ्रेंड नुपुर अपने कैजुअल लुक में कूल लग रहे थे. आयरा के हाथों में शॉपिंग बैग भी दिखाई दे रहा है.

आमिर खान की बेटी ने शेयर की तस्वीरें

हाल में आयरा ने कुछ रोमांटिक फोटो का मोंटाज वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो नुपुर संग पोज देती नजर आ रही थीं. वीडियो को शेयर करते हुए आयरा ने कैप्शन में लिखा, “तुम मेरे एंकर हो. #love #dreamboy #hashtags feel stupid. I love you soo much, cutie!”

मालूम हो, आयरा ने इस साल प्रोमिस डे के मौके पर नुपुर संग अपने रिलेशनशिप पर खुलासा किया था. उन्होंने लिखा था- ‘तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है.’ तभी से नुपुर संग आयरा की फोटोज और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर देखे जाते हैं.

बता दें कि आयरा ने हाल ही में मानसिक स्वास्थ्य का समर्थन करने के लिए एक फाउंडेशन की शुरुआत की है. आयरा के NGO का नाम अगत्सु फाउंडेशन रखा गया है. इस NGO में मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को और अच्छा बनाने पर ध्यान दिया जाएगा.

Exit mobile version