Posted inक्रिकेट

IRE vs IND: “दीपक भाई तो फायर है…”, Deepak Hooda ने दूसरे टी-20 मैच जड़ा दमदार शतक तो ट्वीटर पर आई कमेंट्स की बाढ़

Ire Vs Ind: &Quot;दीपक भाई तो फायर है...&Quot;, Deepak Hooda ने दूसरे टी-20 मैच जड़ा दमदार शतक तो ट्वीटर पर आई कमेंट्स की बाढ़

आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला डबलिन में खेला जा रहा है। जहां इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए भारतीय युवा बल्लेबाज Deepak Hooda ने तूफानी और आक्रामक अंदाज में शतकीय पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल में ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए है। वहीं Deepak Hooda की ताबड़तोड़ पारी को देख सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

Deepak Hooda ने 55 गेंदों का सामना करते हुए खेली शतकीय पारी

Deepak Hooda ने 55 गेंदों का सामना करते हुए खेली शतकीय पारी

दरअसल आयरलैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की तरफ से तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने अपना जलवा दिखाते हुए सभी को प्रभावित किया। बता दें आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में उनका बल्ला आग उगलता नजर आया। जहां उन्होंने आयरिश टीम के खिलाफ 55 गेंदों का सामना करते हुए अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया है। वहीं सोशल मीडिया पर फैंस दीपक हुड्डा की तारीफों के पुल बांधते थक नहीं रहे हैं।

T-20I में शतक बनाने वाले दीपक बने चौथे भारतीय

Deepak Hooda ने 55 गेंदों का सामना करते हुए खेली शतकीय पारी

बता दें दाएं हाथ के बल्लेबाज हुड्डा (Deepak Hooda) ने 18वें ओवर की पहली बॉल पर सिंगल लेकर सेंचुरी पूरी की, उन्होंने 55 गेंद में शतक पूरा किया। इसके साथ वे सुरेश रैना (1), रोहित शर्मा (4) और केएल राहुल (2) के बाद टीम इंडिया के लिए सैकड़ा पूरा करने वाले सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए। वहीं 18वें ओवर में 56 बॉल पर 104 रन बनाकर उनकी पारी का अंत हुआ। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के भी उड़ाए।

इसी साल दीपक हुड्डा ने किया डेब्यू

Deepak Hooda

बता दें दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। जहां पहले मैच में उन्होंने नाबाद 26 रन बनाए थे। उनकी ये पारी तब आई थी, जब टीम 116 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी। घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हुड्डा का ये सातवां मैच है। उनके पास चार टी-20 इंटरनेशनल और दो वनडे का अनुभव है। वहीं हुड्डा बल्ले के साथ ऑफ ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं।

सोशल मीडिया पर छा गए Deepak Hooda

https://twitter.com/ImSaiMSD/status/1541830212500852736?s=20&t=U9slp67oUP7RxRx4Cnv5nA

https://twitter.com/Kohlifier/status/1541829952630575104?s=20&t=U9slp67oUP7RxRx4Cnv5nA

https://twitter.com/Priyank56056291/status/1541827184410603521?s=20&t=vg00IOHN4R7DqjJnTdaD9w

Exit mobile version