Posted inक्रिकेट

उम्मीदें दर्द देती है… आयरलैंड के खिलाफ Team India में नहीं चुने जाने पर इस खिलाड़ी का छलका दर्द

&Quot;उम्मीदें दर्द देती है&Quot;- Rahul Tewatia
"उम्मीदें दर्द देती है"- Rahul Tewatia

बीसीसीआई ने बीते दिन यानी 15 जून को आयरलैंड दौरे को लेकर टीम इंडिया का ऐलान किया है। जहां टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है, तो वहीं भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में जहां राहुल त्रिपाठी को पहला मौका मिला है, तो वहीं संजू सैमसन की भी वापसी हुई है।

लेकिन आईपीएल 2022 में गुजरात टीम की तरफ से खेले विस्फोटक बल्लेबाज राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को इस दौरे के लिए नजरअंदाज किया गया है। इसी कड़ी में राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने एक ट्वीट शेयर किया है, जिससे ये साफ दिख रहा है कि सेलेक्टर्स के इस फैसले से वे बिलकुल खुश नहीं है।

IRE vs IND: Rahul Tewatia को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

Rahul Tewatia को टीम इंडिया में नहीं मिली जगह

दरअसल बीसीसीआई ने आयरलैंड में खेले जाने वाले 2 टी-20 मैचों के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस सीरीज में जहां युवा खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है। तो वहीं इस सीरीज में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को कमान सौंपी गई है। वहीं भुवनेश्वर को उप-कप्तान नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड से राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) को बाहर रखा है।

वहीं राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद खुद तेवतिया काफी निराश नजर आए है। उन्होंने अपने ट्विटर अंकाउट के जरिए एक ट्वीट शेयर किया है, जिससे ये साफ झलक रहा है कि उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर काफी निराशा हुई है।

“उम्मीदें दर्द देती है”- Rahul Tewatia

दरअसल आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए राहुल तेवतिया ने एक से बढ़कर एक पारी खेली थी। उनकी विस्फोटकीय पारी की बदौलत हार्दिक पांड्या की टीम को जीत हासिल हुई थी। लेकिन उन्हें आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 2 टी-20 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर रखा है।

वहीं टीम में ना चुने जाने के बाद राहुल तेवतिया काफी इमोशनल नजर आ रहे है। बता दें तेवतिया ने एक ट्वीट में लिखा कि ‘उम्मीदों को ठेस पहुंची है’ राहुल तेवतिया ने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया था। उसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को इस सीरीज में मौका नहीं दिया गया।

IRE vs IND: ये है टीम इंडिया की स्क्वॉड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Exit mobile version