आयरलैंड और भारत (IRE vs IND) के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला डबलिन में अब से कुछ ही देर में खेला जाएगा । जहां टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इस मैच में जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग 11 में शामिल कर डेब्यू करने का मौका मिला है।
तो वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहले टी-20 मैच में जगह नहीं मिली है। इसके साथ ही उनका डेब्यू करने का इंतजार और लंबा हो गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह नहीं मिलने पर फैंस काफी निराश हो गए है। वहीं अपना दुख बयां करते हुए तमाम प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइये दिखाते है फैंस क्या प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Arshdeep Singh को नहीं मिली पहले टी-20 मैच में जगह
दरअसल आयरलैंड और भारत के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज आज से हो गया है। जहां टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, तो वहीं इस दौरान टीम इंडिया में तेज गेंदबाज उमरान मलिक को डेब्यू करने का मौका मिला है।
तो वहीं दूसरी तरफ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को पहले टी-20 मैच में जगह नहीं मिल पाई है। हालांकि उनके डेब्यू की मैच से पहले कयास लगाई जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी निराश नजर आ रहे है और तरह-तरह की प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं।
Arshdeep Singh को लेकर सोशल मीडिया पर आई ट्वीट्स की बाढ़
💔💔💔 Arshdeep Singh 💔💔😭😭🤒#INDvsIRE pic.twitter.com/sU93PLbhN7
— Subhash Chandra Patel🌞 (@iPunjabKingsFan) June 26, 2022
Congratulations Umran Malik for the debut ✅🥰
But dont you guys think Arshdeep Singh maybe deserved it first?
— Aakarsh 🍥 (@AakarshTweets) June 26, 2022
Hard work always pays off, good luck 2nd cricketer from J&K #UmranMalik
I hope #arshdeepsingh will get a chance soon.
— Sumit Khunger👨💻 (@khungersumit) June 26, 2022
Give chance to Players like #ArshdeepSingh atleast in series like this 😑😑
Other players Umran malik , Avesh khan , prasidh all getting chances
But players who bowl economical overs at end & wicket taker sitting in benches even after constant IPL performance#INDvsIRE pic.twitter.com/cTi2UGdkrg
— Pathan usif (@Pusif41411) June 26, 2022
Avesh ki jagah arshdeep ko mauka dete, 2 players debut karte
— SAHEZ (@sahez_22) June 26, 2022
https://twitter.com/CricketFreakD/status/1541084964715995136?s=20&t=OcEMT4wJn3YYYlssz_B4VQ
https://twitter.com/HariPra59467457/status/1541084205626511360?s=20&t=OcEMT4wJn3YYYlssz_B4VQ