Ireland Team: वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup 2023) कॉलिफायर से बाहर होने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने अचानक से एक बड़ा कदम उठाकर फैंस को हैरानी में डाल दिया है. उन्होंने अचानक कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है, जो करोड़ों फैंस के लिए बड़ा झटका है. एंड्रयू बालबर्नी इस साल कप्तानी करते हुए वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आयरलैंड टीम (Ireland Team) के लगातार हार के बाद इस टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद उन्होंने ये बड़ा फैसला किया है. साथ ही नए कप्तान की घोषणा भी कर दी गई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.
अचानक आयरलैंड के कप्तान ने छोड़ी कप्तानी
दरअसल बालबर्नी ने वाइट बॉल क्रिकेट की कप्तानी से इस्तीफा दिया है. वहीं, आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अगले कुछ समय के लिए नए कप्तान की भी घोषणा कर दी है. क्रिकेट आयरलैंड टीम (Ireland Team) की हालिया प्रेस रिलीज में एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) ने अपने इस्तीफा के बाद इस पर बात करते हुए कहा,
“बहुत सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. पिछले कुछ सालों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है. मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के फैंस से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए आभारी हूं.”
मैं अब टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूंगा
कप्तानी छोड़ने के बाद एंड्रयू बालबर्नी ने अपने चाहने वालों और राष्ट्र की जनता से बड़ा वादा भी किया है. उन्होंने इस सिलसिले में आगे बात करते हुए कहा,
“मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है. लेकिन इससे भी अहम टीम के लिए है. मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा.”
बालबर्नी की जगह यह खिलाड़ी बना कप्तान
आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एंड्रयू बालबर्नी (Andy Balbirnie) के अचानक से इस्तीफा देने के बाद बिना देरी किए अगले कप्तान की भी घोषणा कर दी है. व्हाइट बॉल क्रिकेट में पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को अंतरिम कमान सौंपी गई है. क्रिकेट आयरलैंड टीम (Ireland Team) के हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रिचर्ड होल्ड्सवर्थ ने खुद इस खबर की जानकारी साझा करते हुए कहा,
‘मैं सितंबर के अंत तक कप्तान की भूमिका में कदम रखने के लिए सहमत होने के लिए पॉल को भी धन्यवाद देना चाहूंगा. हमारे अगले अंतर्राष्ट्रीय मैचों से पहले 2023 के अंत में एक स्थायी कप्तान की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.’
यह भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी जो वनडे वर्ल्ड कप में श्रेयस अय्यर को करेंगे रिप्लेस, एक ने पांच गेंदों में लगाए 5 छक्के