Posted inक्रिकेट

‘अगर ये बंद नहीं किया तो..’, मुस्लिम समाज पर BJP के इस बयान से आग बबूला हुए इरफान पठान, सरेआम दे डाली ऐसी धमकी! 

Irfan Pathan Angry Over Ramesh Bidhuri Controversial Statement On Muslim Community

Irfan Pathan: लोकसभा में बीते दिन एक ऐसा वाकया हुआ जिसने पूरे देश में बवाल मचा दिया। दरअसल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने एक ऐसा बयान दिया जिसने देश के अंदर अराजकता जैसा माहौल खड़ा कर दिया है। देखते ही देखते ही सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई तरह के अभियान चलाए जाने लगे हैं। उन्होंने बसपा सांसद कुंवर दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसकी वजह से मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई। इसी को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें करारा जवाब दिया है।

रमेश बिधूड़ी के इस विवादित बयान ने मचाई सनसनी

Ramesh Bidhuri

देश में इस वक्त एक ही बात की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वो है रमेश बिधूड़ी द्वार दिया गया भड़काऊ बयान। बता दें कि उन्होंने पिछले दिनों लोकसभा को संबोधित करते हुए बसपा सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर अमर्यादित बयान दिया था। उनके इस बयान ने न केवल मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत किया बल्कि देश में शांति व संप्रदाय के माहौल को भी खराब करने का प्रयास किया।

इसी को लेकर सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर उनके खिलाफ कई तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं जिनमें उनके खिलाफ कई तरह की नकारात्मक बातें कही जा रही हैं। अब इस मामले में इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी की स्पीड, गिल-गायकवाड़ का डंका, फिर सूर्या की चमक में फीके पड़े ऑस्ट्रेलियाई, 5 विकेट से जीता भारत

इरफान पठान ने सोशल मीडिया के जरिए दिया जवाब

Irfan Pathan

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) इस समय सुर्खियों में बने हैं। गौरतलब है कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और क्रिकेट से इतर अन्य मुद्दों पर भी अपनी बेबाक राय रखते हैं। उन्होंने बीती रात अपने ट्विटर पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा “अगर भड़काना बंद नहीं किया गया तो ये प्रचलन में आ जाएगा”। इसके नीचे उन्होंने पार्लियामेंट को टैग कर रखा था। कुछ लोगों का कहना है कि इरफान ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के मुस्लिम समाज को लेकर दिए गए सनसनीखेज बयान के जवाब में यह पोस्ट किया था।

यहां देखें ट्वीट:

 

VIDEO: रोहित शर्मा को इस खिलाड़ी ने लगाया था 17 करोड़ का चूना, अब सूर्या ने लिया बदला, जाल में फंसाकर काटा पवेलियन का टिकट

Exit mobile version