IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने के साथ ही देखा जाए तो कई पूर्व और दिग्गज खिलाड़ियों ने अब इसे लेकर अपने भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है. इसी क्रम में भारत के पूर्व गेंदबाज इरफान पठान ने आईपीएल 2025 में उन खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है जो इस बार सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा विकेट और मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीत सकते हैं.
इरफान पठान ने जो नाम बताए हैं उसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी शामिल है जिनके अंदर ऐसा करने की काबिलियत कूट-कूट कर भरी हुई है.
IPL 2025: ऑरेंज कैप जीतेंगे ये खिलाड़ी
इरफान पठान ने आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप के लिए जिन खिलाड़ी को सबसे बड़ा दावेदार बताया है उसमें विराट कोहली, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल का नाम शामिल है. खिलाड़ी ने बताया कि यह तीन नाम ऐसे हैं जो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने की दावेदारी पेश कर रहे हैं.
जिस तरह से विराट कोहली शानदार फार्म में चल रहे हैं ऐसे में अगर ऑरेंज कैप की बात हो और इनका नाम ना हो तो यह उनके साथ बहुत बड़ी नाइंसाफी होगी.
पर्पल कैप के दावेदार हैं ये खिलाड़ी
इरफान पठान के अनुसार आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जो गेंदबाज पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा सकते हैं, उसमें वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और नूर अहमद का नाम शामिल है. वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन दिखाया है.
वही नूर अहमद से भी पठान ने अपेक्षा की है. हालांकि उनका यह भी कहना है कि अगर जसप्रीत गुमरा यहां खेलते हैं तो वह उन्हें इस लिस्ट में सबसे आगे रखते लेकिन अभी उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है.
ये खिलाड़ी होंगे मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में इरफान पठान के अनुसार मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर का खिताब जीतने के लिए हार्दिक पांड्या, आंद्रे रसेल और राशिद खान जैसे खिलाड़ियों को दावेदार बताया गया है. हार्दिक तो ऐसे खिलाड़ी है जो हमेशा से ही मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर रहे हैं और इस बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए उनका रोल काफी ज्यादा अहम होगा.
इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी से कमाल करने वाले राशिद खान से भी इस बार अच्छी उम्मीद है और रसेल मैदान पर किस तरह का कारनामा करते हैं ये आज किसी से छुपा हुआ नहीं है.