Posted inक्रिकेट

 यूसुफ पठान की लोकसभा चुनाव में जीत के बाद खुश हुए इरफान पठान, खास अंदाज में भाई को दी बधाई, बोले – ‘गर्व से सीना चौड़ा’

Irfan Pathan Congratulated Yusuf Pathan After Winning The Lok Sabha Elections 2024.

Yusuf Pathan : 4 जून को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम की घोषणा कर दी। जिसमें भाजपा की राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन-एनडीए ने बहुमत हासिल करते हुए लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की है। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) भी पहली बार लोकसभा चुनाव के मैदान में थे। पश्चिम बंगाल में तृणमूल काँग्रेस के प्रत्याशी के रूप उन्होंने बहरामपुर सीट से चुनाव जीत गए,जिसके बाद उनके छोटे भी और पूर्व इंडियन क्रिकेटर इरफान पठान ने उनकी तारीफ करते हुए एक्स पर ट्वीट किया है।

इरफान ने जीत के बाद Yusuf Pathan को दी बधाई

Yusuf Pathan And Irfan Pathan

लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) के ठीक पहले यूसुफ पठान (Yusuf Pathan)  ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल काँग्रेस को जॉइन किया था। इस दौरान उन्हे पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से काँग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ टिकट मिला था लेकिन यूसुफ पठान ने उन्हे चुनाव में 85022  वोट के बड़े अंतर से पराजित किया।

आपको जानकारी के लिए बता दें अधीर रंजन चौधरी लगातार 5 बार इस सीट से लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन इस बार उन्हे हार मिली। बड़े भाई के जीत के बाद पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर बधाई देते हुए लिखा की,,

“लाला यूसुफ पठान आपने अपने महान उद्देश्य और अटूट विश्वास के साथ,अनुभवी राजनेताओं पर जीत हासिल करने के लिए चुनौतीपूर्ण यात्रा की। ईमानदारी और अडिग संकल्प से लैस, आपके महान इरादे परिवर्तनकारी कार्यों में तब्दील हो सकते हैं, जिससे हमारे देश के नागरिकों का जीवन समृद्ध हो सकता है। मेरा भाई जीत गया”

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग –  नरेंद्र मोदी ने पीएम पद से राष्ट्रपति मुर्मू को दिया इस्तीफा, अब कांग्रेस बनाएगी अपनी सरकार!

क्रिकेट में भी लहरा चुके है परचम

Yusuf Pathan

भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने अपने रजिनीतिक पदार्पण में ही जीत हासिल करते हुए शानदार शुरुआत की है। आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने राजनीति के मैदान से पहले क्रिकेट के मैदान पर भी अपना परचम लहराया है।

यह 2007 टी20 विश्व कप और 2011 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके है। इन्होंने टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए 57 वनडे मैचों में 810 रन बनाए है और गेंदबाजी के दौरान 33 विकेट लिए,जबकि 22 टी20 मैचों में 236 रन बनाएं है और 13 विकेट लेने में कामयाब रहे थे।

यह भी पढ़ें ; VIDEO: 25 साल से सांसद रहे अधीर रंजन के घर में युसूफ पठान ने लगाई सेंध, भारी जीत के बाद दिया पहला भाषण

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version