Irfan Pathan : इंग्लैंड में आयोजित हुए वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंड 2024 के फाइनल मैच में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया चैंपियंस की टीम ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर टूर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में खिताब अपने नाम किया। भारत की टीम ने 5 गेंद पहले ही पड़ोसी देश पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दिया। मैच जीत के बाद जश्न मनाते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया, जिसके चलते वह चर्चा का विषय बने हुए है।
Irfan Pathan ने जीत के बीवी के साथ किया कुछ ऐसा
वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लिजेंड 2024 के फाइनल मैच में भारत की टीम ने पाकिस्तान को पराजित कर पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट में खिताब अपने नाम किया। इस जीत में टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी बड़ी भूमिका निभाई। जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान अपनी पत्नी को भरे स्टेडियम में दर्शकों के बीच किस करते हुए दिखाई दिए। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। फैंस इरफान पठान के इस हरकत पर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए दिखाई दे रहे है।
यह भी पढ़ें : अनंत अंबानी की शादी में जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय की मां को दिया धक्का, कैमरे के सामने कैद हुई हरकत…
देखें तस्वीर,
भारत ने पाकिस्तान को हराया
इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शोएब मालिक के 40 रनों की पारी की सहायता से 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाएं थे। भारत की ओर से गुरकीरत सिंह मान सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्हे 3 सफलता हाथ लगी थी। वहीं ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Patha) ,पवन नेगी एवम विनय कुमार भी एक – एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया चैंपियंस की टीम ने स्टार बल्लेबाज अंबाती रायुडू के 30 गेंदों में खेली गई 50 रनों की पारी, गुरकीरत सिंह मान की 34 और यूसुफ पठान की तूफानी अंदाज में बनाए गए 30 रनों की पारी की सहायता से 5 गेंद पहले ही मुकाबलों 5 विकेट से जीत लिया और यह चैंपियनशिप अपने नाम किया।