Posted inक्रिकेट

इरफान पठान ने इन 4 टीमों को बताया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का दावेदार, पाकिस्तान का उड़ाया जोरदार मज़ाक

Irfan Pathan Names Top 4 Strong Contenders For World Cup 2023
Irfan Pathan names top 4 strong contenders for World Cup 2023

Irfan Pathan :  5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए सभी पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट वर्ल्ड कप 2023 की विजेता और सेमीफाइनल में पहुँचने वाली टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर रहे है। इसी बीच टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी टॉप-4 टीमों का चयन कर लिया है। इरफान पठान कई टॉप 4 में दूसरे नंबर वाली टीम सभी फैंस को चौंका रही है,क्योंकि उस टीम को कोई भी वर्ल्ड कप 2023 की दौड़ में भी नहीं मान रहा है और इरफान पठान ने अपनी दूसरी सबसे प्रबल दावेदार टीम बता दिया। आगे हम इरफान पठान द्वारा चुनी गई वर्ल्ड कप 2023 के दावेदारों के बारे में बताने वाले है।

Irfan Pathan की वर्ल्ड कप 2023 के लिए 4 प्रमुख टीमें

Irfan Pathan

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपने टॉप 4 प्रबल दावेदारों कई टीमों में पहले नंबर पर टीम इंडिया को ही रखा है। इरफान पठान के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) सबसे बड़ी दावेदार है। उसके बाद उन्होंने नंबर 2 पर दक्षिण अफ्रीका कई टीम का नाम रखा है,जो फैंस को बहुत चौंकाने वाला है,हालांकि दक्षिण अफ्रीका एक बहुत मजबूत टीम है लेकिन वर्ल्ड कप जैसे प्रतियोगिताओं में दक्षिण अफ्रीका छोटी टीमों से भी हार जाती है। इरफान के अनुसार दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप 2023 जीतने की दूसरी सबसे बड़ी दावेदार है।

वहीं इरफान पठान के अनुसार गत विजेता इंग्लैंड वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की तीसरी सबसे बड़ी दावेदार है,जबकि इस प्रतियोगिता में सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया चौथी सबसे प्रबल दावेदार टीम है। इरफान ने टीम इंडिया के मौजूदा फार्म को देखते हुए सबसे बड़ा दावेदार बताया है। टीम इंडिया का हर एक खिलाड़ी इन दिनों शानदार प्रदर्शन कर रहा है,ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा की टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 की सबसे बड़ी दावेदार है। पिछले 3 विश्व कप को मेजबान टीमों ने ही जीता था ऐसे में टीम इंडिया के फैंस को भी यही उम्मीद है कीरोहित शर्मा कई अगुवाई में भारतीय टीम यह सिलसिला आगे बढ़ाएगी।

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप 2023 विजेता पर होगी करोंड़ों की बारिश, तो उपविजेता समेत ये टीमें भी होगी मालामाल, ICC ने किया प्राइज मनी का ऐलान

Irfan Pathan के लिस्ट में पाकिस्तान का नाम नहीं

Pakistan Cricket Team

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने इन दिनों वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टॉप 4 प्रबल दावेदार टीमों के बारें में बताया है। इनमें टीम इंडिया(Team India),दक्षिण अफ्रीका,इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का नाम है लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान का नाम नहीं है। इरफान पठान ने शायद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए,उसे अपनी टॉप 4 की लिस्ट से बाहर रखा है। पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2023 के सुपर-4 में चौथे पायदान पर रही थी, पाकिस्तान की टीम पूरे एशिया कप 2023 के दौरान बिखरी हुई नजर आई थी। शायद इसी कारण से इरफान पठान ने अपनी टॉप 4 टीमों  में पाकिस्तान का नाम नहीं लिया।

यह भी पढ़े,,चहल की पत्नी धनश्री ने श्रेयस अय्यर के साथ घर में की गणपति बप्पा की पूजा, आरती में दोनों को साथ देख फैंस के उड़े होश, VIDEO वायरल

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version