World Cup 2023: भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में किस गेंदबाज का बोल बाला होने वाला है। पूर्व भारतीय दिग्गज के अनुसार ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाज इस वर्ल्ड कप सबकी खाट खड़ी करने वाला है। इस समय ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत आई हुई है। जहाँ उसे 8 अक्टूबर को भारतीय टीम के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप मिशन की शुरुआत करनी है।
World Cup 2023 में ये ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ढायेगा कहर, इरफान पठान ने की भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय दिग्गज इरफान पठान ने इस बात की भविष्यवाणी कर दी है कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क कहर ढाने वाले हैं। इरफान ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की भविष्यवाणी की है कि 2023 वर्ल्ड कप के सबसे खतरनाक गेंदबाज मिचेल स्टार्क होने वाले हैं। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है। जहां स्टार्क वाकये अपनी घातक गेंदबाजी से सबको परेशानी में डाल सकते हैं। इस बात की गवाही स्टार्क के पिछले 2 वर्ल्ड कप के आंकड़े दे रहे हैं।
मिचेल स्टार्क का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का कहर ढाना लगभग तय है। क्योंकि स्टार्क एक बाएं हाथ के गेंदबाज हैं और इसके साथ ही उनके पिछले 2 वर्ल्ड कप के रिकॉर्ड काफी शानदार रहे हैं। उन्होंने साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान 27 विकेट चटकाए थे। वही 2015 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने 22 बार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। इस दौरान स्टार्क ने काफी कम रन भी खर्चे थे। इसके साथ ही वह पिछले 2 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं।
मिचेल स्टार्क का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के घातक तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अब तक कुल 251 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिनकी 325 पारियों में उन्होंने कुल 626 विकेट हासिल की है। उनके नाम टेस्ट की 156 पारियों में 27.61 की से 333, वनडे की 111 पारियों में 22.24 की औसत से 220 और टी20 अंतराष्ट्रीय क्रिकेट की 58 पारियों में 22.92 की औसत से 73 विकेट दर्ज है। वह सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिने जाते हैं। उनके आगे बड़े से बड़े बल्लेबाजों का हाल बेहाल हो जाता है।