Irfan Pathan : पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) इस बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में कमेंट्री पैनल से बाहर हैं, जिससे वह खासे नाराज नजर आ रहे हैं। लंबे समय से कमेंट्री से जुड़े रहे इरफान को अचानक हटाए जाने के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।
इस फैसले के बाद अब उनके करियर को लेकर नई अटकलें लगाई जा रही हैं। खबरों की मानें तो इरफान जल्द ही किसी मुस्लिम देश के साथ नई भूमिका में नजर आ सकते हैं।
आईपीएल 2025 कमेंट्री से हुए बाहर
इरफान पठान पिछले कई सालों से IPL समेत कई बड़े टूर्नामेंट में कमेंट्री कर रहे थे और फैंस के बीच भी उनकी विश्लेषण क्षमता काफी पसंद की जाती थी। लेकिन इस बार उन्हें IPL 2025 के कमेंट्री पैनल में जगह नहीं मिली, जिससे सोशल मीडिया पर उनके फैंस अपनी नाराजगी भी व्यक्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-BCCI का बड़ा ऐलान, सुपर ओवर फेल तो घबराएं नहीं, अब ये नया नियम लाएगा परिणाम
इस मुस्लिम देश के साथ बतौर कोच जुड़ सकते हैं इरफान?
रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 की कमेंट्री पैनल से हटाए जाने से नाराज इरफान पठान (Irfan Pathan) अब कोचिंग की ओर अपना ध्यान केंद्रित कर सकते हैं और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कोचिंग स्टाफ में शामिल हो सकेते हैं।
इरफान पठान (Irfan Pathan) का अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के साथ प्यार जग जाहिर है। इरफान ने वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान की इंग्लैंड पर जीत के बाद स्टार खिलाड़ी राशिद का साथ डांस भी किया था, जिससे उनके अफगानी टीम के साथ जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं।
भारत छोड़ विदेशी टीम के साथ क्यों जुड़ सकते हैं Irfan Pathan?
इरफान पठान (Irfan Pathan) इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर रह चुके हैं और वहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों को निखारने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में अगर उन्हें अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से आधिकारिक प्रस्ताव मिलता है, तो वह इसे स्वीकार कर सकते हैं।
अफगानिस्तान टीम में राशिद खान, मोहम्मद नबी और रहमानुल्लाह गुरबाज जैसे शानदार खिलाड़ी हैं, इस सभी खिलाड़ियों से इरफान पठान (Irfan Pathan) की अच्छी जमती है, जिससे कारण वह इस टीम में रूचि दिखा सकते हैं ।
हालांकि, अभी तक इरफान पठान (Irfan Pathan) या अफगानिस्तान बोर्ड की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन अगर यह डील फाइनल होती है, तो भारतीय फैंस के लिए यह बड़ा बदलाव होगा।